रायबरेली: रायबरेली में शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। कानपुर हिंसा के बाद जुमे की नमाज को देखते हुए आज मस्जिदों और मंदिरों के आसपास पुलिस ने पैदल मार्च कर लोगों को जागरूक किया। साथ ही शांति-व्यवस्था व कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए।अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च।पुलिस ने सड़क पर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली। कई संदिग्ध वाहनों के चालान किए गए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि, कानपुर में हिंसा के बाद रायबरेली में भी मस्जिदों व मंदिरों के साथ-साथ मार्केट में पैदल मार्च निकालकर शांति-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं।पुलिस ने आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।शहर के सिविल लाइन, डिग्री कॉलेज चौराहा, घंटाघर चौराहा, सुपर मार्केट चौराहा, रतापुर चौराहा, त्रिपुला चौराहा, मलिक मऊ चौराहा, गोल चौराहा समेत शहर के अन्य सभी चौराहों पर पुलिस ने पैदल मार्च किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक भी साथ रहे। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापारियों व धर्मगुरुओं के साथ-साथ आम लोगों से भी बातचीत की गई। सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।
यह भी पढ़ें
5671900cookie-checkकानपुर में हिंसा को देखते हुए लिया गया फैसला, मस्जिदों के आसपास भारी फोर्स तैनात
Comments are closed.