भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अफगानिस्तान में रह रहे सिख और हिंदुओं को ई-वीजा देने का ऐलान किया है। गृह मंत्रालय ने 100 से ज्यादा लोगों को तत्काल प्रभाव से यह वीजा दिया है। शनिवार को काबुल के कर्ते-परवान गुरुद्वारे में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है। गुरुद्वारे पर हुए हमले में गार्ड समेत दो अफगानी नागरिक मारे गए थे। इनमें एक हिंदू था। हमले में कुल 7 लोग घायल हुए। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। तालिबान सुरक्षाबलों ने विस्फोटकों से भरे एक वाहन को गुरुद्वारे तक पहुंचने से रोककर बड़ा हमला टाल दिया। सभी हमलावरों को मार गिराया गया।

Comments are closed.