अमृतसर; प्रतीकात्मक तस्वीरपंजाब में नशा लगातार युवाओं की जान ले रहा है। नशे की चपेट में आ चुके युवा अपना घर उजाड़ने में भी गुरेज नहीं कर रहे। ताजा मामला पंजाब के अमृतसर में गांव मियांपुर में सामने आया है, जहां पिछले कुछ दिनों में नशे से चौथी मौत हुई है। एक परिवार युवक को काम के बदले नशा दे रहा था और उसकी ओवरडोज ने युवक की जान ले ली।मृतक की पहचान गांव मियांपुर निवासी मनप्रीत सिंह के तौर पर हुई है। मृतक के भाई लवप्रीत ने जानकारी दी कि उसके गांव में नशा बहुत अधिक बिकता है। मनप्रीत गांव के ही दो जमींदारों के पास काम करता था। वे उससे सारा दिन काम करवाते। काम करवाने के बदले उसे नशा दिया जाता था। अगर कभी मनप्रीत उनसे पैसे मांग लेता तो उसे मारा पीटा जाता था।तीन दिन अस्पताल में चला इलाजकिसान नेता करनैल सिंह ने जानकारी दी कि कुछ दिन पहले मनप्रीत के साथ जमींदारों ने मारपीट की थी। उसने उनसे पैसों की मांग की थी, लेकिन दोनों जमींदारों ने पैसे नहीं दिए और मारपीट की। इसके साथ ही उसे नशे की ओवर डोज दे दी। ओवर डोज के चलते मनप्रीत की हालत खराब हो गई और उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।शिकायत के बाद जांच शुरूलवप्रीत ने अपने भाई की मौत की शिकायत थाने में दे दी है। परिवार ने दोनों जमींदारों पर दोष लगाए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो वे दाह संस्कार नहीं करेंगे और शव रखकर प्रदर्शन करेंगे। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है।

Comments are closed.