सिरोही: कांडला राजमार्ग स्थित अनादरा रोड पर जिला मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर कृष्णगंज की तरफ से आ रहे ट्राले का टायर फटने से सिरोही से जा रही कार से जा भिड़ा।कांडला राजमार्ग स्थित अनादरा रोड पर जिला मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर कृष्णगंज की तरफ से आ रहे ट्राले का टायर फटने से सिरोही से जा रही कार से जा भिड़ा। टक्कर से कार की पीछे की सीट पर बैठा नाबालिग लड़का आगे वाले कांच से जाकर टकराया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के पास मेरा निवासी गोविंद चौधरी, वाइफ जतना देवी और पीयूष (15) के साथ सिरोही से पामेरा की ओर जा रहा था। इसी दौरान कृष्णगंज की तरफ से आ रहे ट्राले का अगला टायर अचानक फट हो गया। इससे वह अनियंत्रित होकर गलत साइड में पहुंच गया तथा सिरोही की ओर से आ रही कार से जा भिड़ा। इस हादसे में कार में पीछे की सीट पर बैठा पीयूष उछल कर वाहन के आगे के कांच से जा टकराया।घटनास्थल के पास ही मौजूद ग्राम पंचायत सिंदरथ के वार्ड पंच जीतू गर्ग ने उसके सहयोगियों की मदद से गंभीर घायल को इलाज के लिए रवाना किया। वाहन सवार के सिर में गंभीर चोट लगने पर से इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। हादसे सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर एक तरफ किया।
यह भी पढ़ें
5574800cookie-checkकार में पीछे की सीट पर बैठा नाबालिग उछलकर आगे वाले कांच से टकराया
Comments are closed.