उज्जैन: उज्जैन सोमवार रात नागझिरी क्षेत्र में एक कार में अचानक आग लग गई। कार में बैठे तीन लोगो ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। तीनों ने कार की आग को बुझाने की भी कोशिश की लेकिन उससे पहले आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आग पूरी कार में फैल गई। जिसके बाद कार सवार तीनों युवक कार छोड़कर भाग गए।शहर के देवासरोड पर एक चलती कार में आग लग गई। घटना के समय कार में तीन लोग सवार थे, पुलिस ने दमकल को बुलाया जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका । टीआई विक्रमसिंह ईवने ने बताया कि रात करीब 8.30 बजे आशु पिता श्यामलाल गोयल निवासी 69 ब्राह्मण गली के नाम रजिस्टर्ड टाटा इंडिका कार क्रमांक MP13CB35088 में तीन लोग जा रहे थे। इसी दौरान सीएनजी ने आग पकड़ ली और कुछ ही देर में कार जलने लगी। आगजनी की घटना के बाद कार सवार तीनों कार छोड़कर भाग गए। कुछ ही देर में कार में लगी आग के कारण ख़ाक हो गई । वो तो ये गनीमत रही की कोई जनहानी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें
5566700cookie-checkकार सवार तीनों लोग कार छोड़कर भागे
Comments are closed.