जयपुर: करधनी में कार सवार बदमाशों ने बिजनेसमैन मनोज से की लूट। (डेमो पिक)जयपुर में कार सवार दो बदमाशों ने मारपीट कर एक बिजनेसमैन से लूट की वारदात की। बदमाशों ने कार चढ़ाकर बिजनेसमैन को मारने का प्रयास भी किया। करधनी थाना पुलिस ने नाकाबंदी लगाई, लेकिन कार सवार बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।पुलिस ने बताया कि रमनेशपुरी निवारू रोड निवासी मनोज कुमार सैनी के साथ लूट की वारदात हुई। 27 जून को सुबह करीब 8 बजे वह घर से कार लेकर झोटवाड़ा स्थित फैक्ट्री जा रहा था। वैद्यजी का चौराहा पर कार सवार बदमाशों ने उसकी कार के आगे कार लगाकर रोक लिया। मारपीट कर बिजनेसमैन से उसकी जेब में रखे 25 हजार रुपए लूट लिए।भागते समय कार चढ़ाकर मारने की कोशिश की, लेकिन साइड में गिरने से उसकी जान बच गई। लोगों के इकट्ठा होने पर बदमाश कार लेकर वहां से भाग निकले। मारपीट से पीड़ित के दोनों हाथ-पैरों में चोट आई है। पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें
6368900cookie-checkकार सवार दो बदमाशों ने मारपीट कर छीना कैश, कार चढ़ाने की कोशिश
Comments are closed.