काॅल सेंटर बनाकर वारदात को देते थे अंजाम, देश भर में अब तक कर चुके हैं 335 वारदात, लैपटाॅप, कम्प्यूटर व 3.97 लाख रुपए बरामद
फरीदाबाद: आरोपी रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी चार्ज, मेडिकल चार्ज व ट्रेनिंग करवाने के नाम पर लेते थे पैसे, जब पैसा उनके खातों में ट्रांसफर हो जाता था तो अपना मोबाइल नंबर बंद कर लेते थे।साइन डाॅट कॉम का सहारा लेकर लोगों को फंसाते थे अपनी जाल में, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति से की थी 6.80 लाख की ठगीदेश की प्रतिष्ठित एयरलाइंस में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गिरोह का साइबर थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग में शामिल पांच ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से करीब चार लाख रुपए, लैपटॉप, कम्प्यूटर व मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने देश भर में अब तक 335 से अधिक लोगों काे अपना शिकार बनाकर ठगी कर चुके हैं। इसके लिए दिल्ली में बाकायदा एक कॉलसेंटर खोल रखा था।ठगों ने फरीदाबाद के एक युवक को नौकरी का झांसा देकर उससे छह लाख 80 हजार रुपए वसूल किया था। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। माना जा रहा है कि आरोपियों ने इस गोरखधंधे से करोड़ों की वसूली कर चुके हैं। पुलिस इनके गुनाहों की कुंडली तैयार कर रही है।ये हुए थे साइबर ठगी के शिकारएनआईटी के नवादा कॉलोनी निवासी सुभाष माैर्य ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उन्होंने फेसबुक पोर्टल पर ऑनलाइन जाॅब रजिस्ट्रेशन किया था। 12 फरवरी 2022 को मेरे नंबर पर 7982272768 पर काॅल आयी। काॅल करने वाले ने कहाकि एयर एशिया इंडिया में नौकरी लगाने के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू और टेस्ट लिया गया।इसके बाद नौकरी में चयन के लिए जाॅब लेटर डाक से भेजा और ज्वाइनिंग की डेट 14 मार्च 22 बताई । इसके बाद 8 अलग-अलग मोबाइल नंबर से फोन कर पंजीकरण, सिक्योरिटी चार्ज, मेडिकल चार्ज, कागजात सत्यापन, ट्रेनिंग चार्ज के नाम पर अलग अलग बैंक खातों में 6.80 रुपये जमा करवा लिया। पीड़ित जब एयर एशिया आफिस पहुंचा तब उसे धोखाधड़ी का पता चला था।पुलिस की गिरफ्त में आए ठग फैयाज(1), मुतीब (2), ललित (3), शहबाज(4) व फहीम(5)लोगों को ऐसे बनाते थे शिकारसाइबर थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि नई दिल्ली के दरियागंज निवासी मुतीब, फैयाज, शहबाज, यूपी के संभल निवासी फहीम और बिजनौर निवासी ललित ने शाहदरा में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाते हैं। जिसमें साइन डॉट कॉम वेबसाइट से नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्ति की जानकारी एकत्रित करते थे। उस व्यक्ति से संपर्क करके उन्हें एयर एशिया कंपनी में एक बहुत अच्छे सैलरी पैकेज का लालच देकर देते थे। इसके बाद फिल्मी अंदाज में नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्ति का इंटरव्यू लिया जाता था। फिर एयर एशिया एयरलाइंस का का फर्जी ऑफर लेटर तैयार करके डाक अथवा कूरियर के माध्यम से व्यक्ति के घर भेज देते थे। ऑफर लेटर मिलने के बाद पीड़ित से रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी चार्ज, मेडिकल चार्ज व ट्रेनिंग करवाने के नाम पर अलग-अलग बहानों से पैसे मांगते रहते थे। पैसा जब उनके खातों में ट्रांसफर हो जाता था तो अपना मोबाइल नंबर बंद कर लेते थे। उक्त सभी पांचों आरोपियों को अलग अलग डेट पर गिरफ्तार कर पूरे गंैंग का खुलासा किया गया।यूपी से केरल तक 335 लोगों को बना चुके शिकारइंस्पेक्टर बसंत कुमार ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग एक कंप्यूटर, एक लैपटॉप, दो मोबाइल, एक चेक बुक, 3 लाख 97 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। आरोपियों द्वारा बरामद किए गए मोबाइल को ट्रेस करने पर सामने आया कि इस गिरोह ने देश भर में साइबर ठगी की 335 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 118, राजस्थान में 33, तेलंगाना में 33, गुजरात में 27, दिल्ली में 24 तथा केरल की 19 मुख्य वारदातें शामिल है। हरियाणा में भी इस गैंग ने साइबर ठगी की 8 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनके बैंक खातों की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि ठगों ने करोड़ों की ठगी की है। पांचों आरोपी दसवीं और बारहवीं पास हैं।
Comments are closed.