कितना गिर गया इंसान: महिला की डेड बॉडी से मंगलसूत्र चोरी, इधर नकली अधिमान्यता कार्ड मामले में निगम के बेलदार पर FIR
इन्दौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक महिला की लाश से मंगलसूत्र चोरी होने का मामला सामने आया है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद महिला के शव को एमवाय अस्पताल की मर्च्युरी में ले जाया गया था, जहां किसी ने डेट बॉडी से मंगलसूत्र गायब कर दिया।
दरअसल, इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र बरगदी में रहने वाली 26 वर्षीय छाया पति नितेश की मौत संदिग्ध हालातों में हो गई। नियमों के हिसाब से मौत के बाद मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए की मर्च्युरी में रखा गया था। जिस वक्त महिला के शव को उसका पति मर्च्युरी में छोड़कर गया था, उस वक्त महिला के गले में मंगलसूत्र समेत चांदी के अन्य आभूषण थे। हालांकि, मर्च्युरी भवन में सुरक्षा और सतर्कता की दृष्टि से कई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि महिला की लाश से मंगलसूत्र चुराने वाला जल्द गिरफ्तार हो जाएगा।
वहीं बाणगंगा पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई के लिए महिला के पति को शिकायत करनी पड़ेगी, चूंकि चोरी की घटना एमवाय अस्पताल की है। लिहाजा मृतक महिला के पति नितेश को थाना संयोगितागंज में रिपोर्ट दर्ज करानी होगी।
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल एमवाय में ऐसी वारदात सामने आई है, इससे पहले भी अस्पताल से चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी है।
निगम के बेलदार असलम खान पर FIR
इधर, नकली पत्रकार अधिमान्यता कार्ड रखने पर इंदौर नगर निगम के बेलदार असलम खान पर एफआईआर की गई है। लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई के दौरान असलम खान के घर से अधिमान्यता कार्ड मिला था। इंदौर जनसंपर्क अधिमान्यता शाखा प्रभारी दिनेश कपूर की शिकायत पर तुकोगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
Comments are closed.