PM Kisan Kyc: अगर आपने भी अभी तक अपनी eKYC को पूरा नहीं किया है तो बिल्कुल भी परेशान न हों. केंद्र सरकार ने ईकेवाईसी की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है.
PM Kisan Scheme eKYC: पीएम किसान योजना (PM Kisan) के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपने भी अभी तक अपनी eKYC को पूरा नहीं किया है तो बिल्कुल भी परेशान न हों. केंद्र सरकार ने ईकेवाईसी की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. पहले इसकी आखिरी तारीख 31 मई 2022 थी, लेकिन अब सरकार ने इसको बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया है.
दो तरीके से करा सकते हैं eKYCकिसान दो तरीकों से पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं. ई-केवाईसी प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाइन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूरी की जा सकती है. इसके अलावा किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी अपनी ई-केवाईसी करवा सकते हैं.
ऑनलाइन ऐसे करा सकते हैं eKYC
ई-केवाईसी कराने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.यह आप आपको दाएं कोने में सबसे ऊपर कोने में e-kyc का ऑप्शन दिखाई देगा.आपको इस eKYC पर क्लिक करना है.अब आपको अपना आधार नंबर एंटर करना है.इसके बाद में आपको इमेज कोड एंटर करके सर्ट बटन पर क्लिक करना है.अब आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है और ओटीपी फिल करना है.इसके बाद में अगर आपकी सारी डिटेल्स पूरी तरह से वैलिड होंगी तो आपका ईकेवाईसी का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.अगर आपका प्रोसेस ठीक नहीं हुआ तो इनवैलिड लिखा हुआ आ जाएगा.इसको आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर ठीक करा सकते हैं.
कितनी लगेगी फीस?कॉमन सर्विस सेंटर पर पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसान की बायोमेट्रिक तरीके से ई-केवाईसी की जाएगी. इसके साथ ही लाभार्थी किसान के आधार कार्ड और रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत भी कॉमन सर्विस सेंटर पर पड़ेगी. कॉमन सर्विस सेंटर पर ई-केवाईसी के लिए 17 रुपये फीस (PM Kisan E-KYC Fee) ली जाती है. साथ ही सीएससी संचालक भी 10 रुपये से लेकर 20 रुपये तक सर्विस चार्ज लेते हैं. इस तरह सीएससी से ईकेवाईसी कराने पर आपको 37 रुपये तक देने पड़ सकते हैं.
Comments are closed.