नई दिल्ली । देश में मंदिर-मस्जिद को लेकर छिड़े विवाद के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हमें किसी को जीतना नहीं है। संघ प्रमुख के इस बयान को कई मायनों से जोड़कर देखा जा रहा है। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद का मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है। आरएसएस प्रमुख ने मोहन भागवत ने कहा, ‘क्या हम विश्वविजेता बनना चाहते हैं? नहीं, हमारी ऐसी कोई आकांक्षा नहीं है। हमें किसी को जीतना नहीं है। हमें सबको जोड़ना है। संघ सबको जोड़ने का काम करता है जीतने के लिए नहीं। भारत किसी को जीतने के लिए नहीं बल्कि सभी को जोड़ने के लिए अस्तित्व में है। काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे पर पिछले महीने संघ ने कहा था तथ्यों को सामने आने देना चाहिए। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा ‘कुछ तथ्य हैं जो सामने आ रहे हैं। मेरा मानना है कि तथ्य को सामने आने देना चाहिए। किसी भी स्थिति में सच्चाई सामने आएगी ही।’ आंबेकर ने कहा था, ‘आप कितने समय तक सच को छिपाएंगे? मेरा मानना है कि ऐतिहासिक तथ्यों को सही परिप्रेक्ष्य में समाज के सामने आना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि वह समझते हैं कि ज्ञानवापी मुद्दे का तथ्य सामने आने दिया जाना चाहिए एवं सच्चाई को अपना रास्ता तलाशने देना चाहिए।
यह भी पढ़ें
5541900cookie-checkकिसी को जीतने नहीं, संघ सबको जोड़ने का काम करता है: मोहन भागवत
Comments are closed.