प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय के ग्राम पंचायत मगरोड़ा के निकट स्थित पल्थान गांव में लगभग 3 साल से अचलपुर या रोड पर जलभराव से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। गंदे पानी के बीच से ग्रामीणों को निकलने पर मजबूर होना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कई बार ग्रामीणों ने जल निकासी की भी जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की, लेकिन व्यवस्था जस के तस है।मानसून के समय गांव की गलियां पानी से भरी रहती हैंबारिश के बाद हालात खराबपल्थान गांव के ग्रामीणों ने बताया बारिश के समय हम लोगों का घर से बाहर निकलना भी यहां मुश्किल हो जाता है सड़कों पर दोनों तरफ पानी भरा चारों तरफ गलियां कीचड़ व गंदे पानी से सनी हुई रहती है। जिसकी वजह से बीमारियों का भी अंदेशा यहां बना हुआ है। रोड पर कीचड़ की वजह से दोपहिया वाहनों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समस्या को लेकर कई बार ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत और प्रशासनिक अधिकारियों से मांग कर चुके हैं।जल भराव को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई समाधन नहीं हुआइनका ये कहनाहल्की सी बारिश होने पर ही रोड नाला का रूप धारण कर लेती है और रास्ते पैदल तो क्या वाहन से भी निकलना मुश्किल हो जाता है। घर में भी पानी घुस जाता है।गोविंद जाट, वार्ड पंचग्रामीणों का ये कहनागंदे जलभराव के कारण गांव में मक्खी मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और गांव में बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। लोग काफी परेशान है।
यह भी पढ़ें
6485000cookie-checkकीचड़ और पानी से भरी सड़कें, सरकार और प्रशासन नहीं दे रहे ध्यान
Comments are closed.