करनाल: करनाल के कुंजपुरा में गंदे पेयजल की सप्लाई पर जाम लगा कर बैठे ग्रामीण।हरियाणा के करनाल जिले के कस्बे कुंजपुरा में दूषित पेयजल को लेकर मंगलवार को लोगों का गुस्सा फुट गया। लोगों ने बस स्टैंड के पास चौक पर वाहन खड़ा कर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही कुंजपुरा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लाेगाें को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने बात नहीं मानी और सड़क पर बैठ कर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे।1 महीने से परेशानीसड़क जाम करके बैठे ग्रामीणों ने कहा कि 1 माह से ज्यादा समय से उनके घरों में दूषित पेयजल जा रहा है। इस पानी को पी कर कई लाेग बीमार भी हो चुके हैं। दूषित पेयजल की समस्या को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन से लेकर पंचायत मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यालय तक शिकायत दी गई लेकिन एक माह बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। प्रशासन का कोइ्र भी अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहा।कुंजपुरा में मटके लेकर रोष जताते लोग।जाम की चेतावनी पर भी नहीं सुनीघरों में जा रहे दूषित पानी की समस्या को लेकर सबसे पहले उन्होंने खंड विकास कार्यालय में शिकायत दी। उसके बाद अब तक जब समस्या को समाधान नहीं हुआ तो सोमवार को ग्रामीणों ने जाम लगाने की चेतावनी दी थी। उसके बाद भी जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों ने आज रोड जाम कर दिया।3 घंटे बाद खोला जामजाम की सूचना मिलते ही कुंजपुरा थाना प्रभारी विनोद कुमार पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाते हुए रोड जाम न करने की चेतावनी भी दी, लेकिन ग्रामीणों पर इसका कोई असर नही हुआ। इसके बाद खंड विकास अधिकारी निशांत कुमार यादव एवं एडीसी वैशाली शर्मा को सूचना दी गई। सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे पंचायत सचिव सुभाष एवं जितेंद्र ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए तुरंत समस्या के समाधान का आश्वाशन दिया। तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने करीब 3 घंटे बाद जाम खोला।जाम की सूचना बाद मौके पर पहुंची पुलिस।जेसीबी ने तोड़ी पेयजल लाइनग्रामीणों ने बताया कि करीब 1 माह पहले पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बस अड्डे के साथ लगती सड़क बनाते हुए पुलिया का निर्माण करवाया था। इसी दौरान जेसीबी मशीन का पंजा लगने से गांव की पेयजल पाइप लाइन टूट गई थी। जिससे नालियों में बहने वाला गंदा पानी पेयजल पाइप में समाहित होकर घरों में पहुंचना शुरू हो गया। इसके बाद एक महीने के बाद आज जब ग्रामीणों ने जाम लगाया तो स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया और दोपहर बाद तक पाइप पेयजल पाइप को दुरुस्त कर दिया गया।
यह भी पढ़ें
6506900cookie-checkकुंजपुरा में एक महीने में ठीक नहीं हुई टूटी पानी की लाइन
Comments are closed.