श्रीगंगानगर: बाइक सवार दो युवकों ने रविवार दोपहर बाद बाइक पर जा रही महिला का बैग छीन लिया। महिला जब तक कुछ समझ पाती बाइक सवार युवक बैग लेकर दूर जा चुके थे। बैग में एक मोबाइल फोन और कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स थे। पुलिस ने कुछ देरी की पड़ताल के बाद ही आरोपी युवकों को धर दबोचा। आरोपी युवक पहले भी मोटरसाइकिल चोरी और ऐसी ही कुछ अन्य वारदातों में शामिल रहे हैं।दोपहर में हुई वारदातहोमलैंड सिटी में रहने वाली महिला कुसुम पत्नी मदनलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने बेटे दीपक के साथ घर से नई धानमंडी में से होते हुए प्रेमनगर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आए और उसका बैग छीनकर फरार हो गए। उसने शोर मचाया लेकिन आसपास कोई नहीं होने से युवक आसानी से भागने में सफल हो गए।कोतवाली पुलिस को दी सूचनामहिला ने वारदात के तुरंत बांद इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत एक्टिव होकर मामले की जांच शुरू की। ऐसी वारदातों में शामिल युवकों का रिकॉर्ड खंगाला। मुखबिरों से जानकारियां जुटाईं। वारदात के कुछ ही देर बाद इस मामले में दो युवकों पुरानी आबादी के सोनू पुत्र राजकुमार और उसके साथी फिरोजखान उर्फ फौजी को गिरफ्तार कर लिया। पुरानी आबादी के एएसआई कृष्णचंद ने बताया कि इस मामले में दो युवकों को पकड़ा गया है। दोनों युवक पहले भी मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं। इसके अलावा उन पर कुछ अन्य आरोप भी है। जांच में कुछ और वारदातों के खुलासे की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें
6471200cookie-checkकुछ देर की तलाश के बाद पुलिस ने आरोपी बाइकर्स को दबोचा, बैग में थे मोबाइल और डॉक्यूमेंट
Comments are closed.