चंडीगढ़: ऑल इंडिया कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से निष्कासित कर दिया है, परंतु अभी भी कुलदीप का गांधी परिवार और कांग्रेस के प्रति प्रेम और मोह भंग नहीं हुआ है, क्योंकि कुलदीप बिश्नोई के सोशल मीडिया एकाउंट की प्रोफाइल पर गांधी परिवार की ही फोटो है। वहीं बिश्नोई परिवार इस कार्रवाई के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर लगातार हमले बोल रहा है।कुलदीप, भव्य और रेणुका के बाद अब उनकी बेटी सिया बिश्नोई भी ट्वीट वार में कूद पड़ी है। कुलदीप बिश्नोई के सोशल मीडिया एकाउंट पर एक फोटो में चौधरी भजन लाल और राजीव गांधी हैं। दूसरी फोटो में सोनिया गांधी के साथ कुलदीप बिश्नोई और तीसरी फोटो में कुलदीप राहुल के साथ हैं। सोशल मीडिया पर पॉलिटिक्ल कैरियर में एमएलए आदमुपर और मेंबर ऑफ पार्लियामेंट टू टर्म का जिक्र है।कुलदीप बिश्नोई के ट्वीटर एकाउंट का प्रोफाइल पेज।भव्य के साथ कांग्रेस का हाथकुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई के सोशल मीडिया एकाउंट पर परिवार के साथ फोटो है। साथ ही एक फोटो में कांग्रेस का चिन्ह हाथ दिखाई दे रहा है।पिता के निष्कासन पर बेटी ने भी मांगा जवाबकांग्रेस ने क्रॉस वोटिंग पर कुलदीप बिश्नोई को निष्कासित कर दिया। सिया बिश्नोई ने ट्वीट किया कि जिन्होंने खुद स्याही कांड किया, आज वे बोल रहे हैं। क्या 2016 में स्याही कांड करने वालों पर आज तक कोई कार्रवाई हुई? अगर नहीं हुई तो क्यों नहीं हुई, किस के दबाव में आकर कार्रवाई नहीं हुई? कांग्रेस पार्टी में हर किसी के लिए अलग-अलग नियम क्यों?सिया बिश्नोई द्वारा किया गया ट्वीटरविवार को कुलदीप बिश्नोई का ट्वीटकुलदीप बिश्नोई ने रविवार को फिर शेरो-शायरी से अपने विरोधियों पर तंज कसा। कुलदीप ने ट्वीट किया कि यदि तुम आसमान में बाज के साथ उड़ना चाहते हो तो बत्तख के साथ तैरना छोड़ दो। उनका यह तंज कांग्रेस और अपने विरोधी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर है। इससे पहले भी कुलदीप बिश्नोई ने रात को सोशल मीडिया पर लिखा कि कांग्रेस में कुछ नेताओं के लिए नियम हैं तो दूसरों के लिए अपवाद भी हैं।नियमों को चुनिंदा रूप से लागू किया जाता है। अतीत में अनुशासनहीनता को बार-बार नजर अंदाज किया गया। मेरे मामले में, मैंने अपनी आत्मा की सुनी और अपनी नैतिकता पर काम किया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 2016 में तेजी से दृढ़ता से काम किया और वे हर दूसरे महत्वपूर्ण अवसर पर चूक गए। वे इतने गंभीर संकट में नहीं पड़ते।सांप के खौफ पर जंगल नहीं छोड़तेकांग्रेस उम्मीदवार की हार पर और हुड्डा को शिकस्त देने पर कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट किया कि फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते। वहीं भव्य बिश्नोई ने लिखा था कि हम समंदर हैं, खामोश रहने दो, जरा मचल गए तो शहर ले डूबेंगे।वह आस्तीन का सांप कौनरेणुका बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह आस्तीन का सांप कौन है, जिसका वोट रद्द हुआ और इस वजह से अजय माकन हारे। उस पर कार्रवाई कौन करेगा या ऐसे ही पार्टी खत्म करते रहेंगे।

Comments are closed.