कुशीनगर: कुशीनगर में मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ एवं रोटरी क्लब कुशीनगर के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कसया स्थित रोडवेज बस स्टेशन के प्रांगण में आयोजित की गई। शिविर में कुल 188 मरीजों का परीक्षण कर उपचार हुआ। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।शिविर में कुशीनगर के सांसद विजय दुबे, विधायक पीएन पाठक और खड्डा के विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, विजय कुमार गुप्ता, सचिव वाहिद अली व संरक्षक राकेश जायसवाल ने अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया। सांसद विजय दुबे और विधायक ने रोटरी क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीज धन और सुविधा के अभाव में बड़े चिकित्सकों तक नहीं पहुंच पाते। यह बड़ा अवसर है जब उन्हें रोटरी क्लब के सहयोग से मेदांता के साथ अनेक कुशल चिकित्सकों के परामर्श का अवसर मिल रहा है।मरीजों का परीक्षण कर चिकित्सकों ने दिया निशुल्क परामर्शशिविर में चिकित्सकों द्वारा ह्रदय रोग, सामान्य एवं पेट के मरीजों का परीक्षण किया गया और चिकित्सकों उन्हें निशुल्क परामर्श दिया। क्लब के अध्यक्ष डॉ. एम एच खान ने बताया कि सवेरे से ही दूरदराज के मरीजों का आना शुरू हुआ और यह सिलसिला शाम 4 बजे तक चला।शिविर में कुशीनगर के सांसद विजय दुबे और विधायक ने कराई स्वास्थ्य जांचइन्होंने किया मरीजों का इलाजशिविर में मेदांता हॉस्पिटल से डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ आशुतोष तिवारी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, डॉ परिजात मिश्रा फिजीशियन, रंजना यादव नर्स, शोभा सिंह नर्स, आयुषी मिश्रा नर्स, अभिषेक पांडे एडमिन, सावमि तिवारी एडमिन, सुदामा तथा अरहंत हॉस्पिटल कसया से नर्सिंग की गुड़िया गुप्ता, मनीषा, रागिनी, फ़िज़ा, अंजू, अनुराधा, किरण, प्रीति, सलोनी, सरिता, रुखसार, प्रियंका, ख़ालिद खान एवं इमरान सन्नी ने भी सहयोगी भूमिका निभाई।ये लोग रहे मौजूदइस दौरान विजय कुमार गुप्त, सदरे आलम, गौरव मद्धेशिया, अनिल जायसवाल, साहिल अहमद, दिनेश कुमार यादव, अरुण वर्मा, इम्तियाज आलम, डॉ. सुनील सिंह, अंकित गर्ग, डॉ नदीम वारसी, डॉ पवन खरवार, अंजली खरवार, शैलेंद्र त्रिपाठी, गोपी चंद कसौधन, दुर्गेश चतुर्वेदी एवं राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें
5767600cookie-checkकुशीनगर में 188 का स्वास्थ्य परीक्षण, सांसद बोले- ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ
Comments are closed.