देवास: औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले बजरंग नगर के पीछे रेलवे ट्रेक पर बुधवार सुबह एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। प्रारंभिक रूप से पड़ताल में व्यक्ति की माैत ट्रेन की चपेट में आने से हाेने की बात सामने आई है। सूचना मिलते ही औद्योगिक पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव नगर निगम के शव वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।पुलिस के अनुसार मृतक पहचान 45 वर्षीय संतोष पिता गंभीर ठाकुर निवासी मेढ़कीचक के रूप में हुई है। वह मृतक कृषि उपज मंडी में तुलावटी का काम करता था। सूचना के बाद जब हम मौके पर पहुंचे तो कोई उसकी शिनाख्त नहीं कर रहा था। मृतक ने लोवर टीशर्ट पहन रखा था। करीब दो घंटे की मश्क्कत के बाद में उसकी पहचान हो पाई। बताया जा रहा है कि रेलवे पटरी के पास मृतक की बाइक रखी हुई थी, उसके आधार पर ही उसकी शिनाख्त हो पाई।
यह भी पढ़ें
5633000cookie-checkकृषि उपज मंडी में तुलावटी का काम करता था मृतक, बाइक से हुई पहचान
Comments are closed.