अपनी अलग-अलग योजनाओं को एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराने के लिए सरकार ‘जन समर्थ’ पोर्टल लॉन्च करने जा रही है। इसकी मदद से आम लोगों के लिए विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा चलाई जाने वाली अलग-अलग स्कीम को एक्सेस करना आसान हो जाएगा।इस पोर्टल से शुरुआत में 15 क्रेडिट-लिंक्ड सरकारी योजनाओं को शामिल किया जाएगा। इस फैसले को नरेंद्र मोदी सरकार के मिनिमम गवर्नमेंट मैक्सिमम गवर्नेस से जुड़े विजन के तौर पर देखा जा रहा है। इस सुविधा का धीरे-धीरे विस्तार किया जाएगा, क्योंकि केंद्र की कुछ स्कीम में कई विभागों की भागीदारी होती है। जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना और क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम जैसी योजनाएं हैं, जिन्हें अलग-अलग मंत्रालयों द्वारा चलाया जा रहा है। अभी एसबीआइ और दूसरे बैंकों द्वारा इसकी टेस्टिंग की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस पोर्टल में ओपन आर्किटेक्चर होगा, जिससे राज्य सरकारें और अन्य संस्थान भी भविष्य में इस प्लेटफार्म पर अपनी योजनाओं को शामिल कर सकेंगी।
यह भी पढ़ें
5416900cookie-checkकेंद्र सरकार जल्द लॉन्च करेगी ‘जन समर्थ’ प्लेटफार्म
Comments are closed.