हेडलाइंस
Terrorist Harvinder Singh Rinda Happy Passiyan Preparing For Big Incident During Festive Season In Punjab - Amar Ujala Hindi News Live Bihar News: The Female Guard Of Sadar Hospital In Begusarai Had Stolen The Child, Police Caught Three - Amar Ujala Hindi News Live Statement Of Former Uttarakhand Cm Tirath Singh Rawat On Kejriwal Resignation - Amar Ujala Hindi News Live Uttarkashi News Air Force Exercise Will Be Held From Tomorrow At Chinyalisaur Airport By An-32 Aircraft - Amar Ujala Hindi News Live MP: छोटी बहू के परिजनों की प्रताड़ना बनी चार की मौत की वजह? मृतकों के परिजनों ने लगाया आरोप, सौंपा ज्ञापन Ajmer News: Gurjar Medico Meet-2024 Devotsav Organized At Ajmer Medical College - Ajmer News Inld Released List Of 40 Star Campaigners For Haryana Assembly Election - Amar Ujala Hindi News Live Sanjauli Mosque Dispute Bjp State Treasurer Vhp State Minister Named Police Is Identifying People - Amar Ujala Hindi News Live Anant Chaturdashi Vrat and Puja Vidhi How is the fast of Anant Chaturdashi observed Know the method of worship Anant Chaturdashi Vrat Vidhi:अनंत चतुर्दशी का व्रत कैसे किया जाता है? जानें पूजन विधि, एस... डोनाल्ड ट्रंप पर हमले से पहले रयान राउथ ने रची थी खौफनाक साजिश, जानिए क्यों अफगान सैनिकों को भेजना चाहता था यूक्रेन

कैप्टन विक्रम बत्रा की जीवनी, कहानी, निबंध, मूवी | Captain Vikram Batra Biography, Biopic Movie in Hindi

कैप्टन विक्रम बत्रा की जीवनी, कहानी, निबंध, मूवी, पुण्यतिथि, बलिदान दिवस, कारगिल युद्ध, कोट्स [Captain Vikram Batra Biography, Biopic Movie in Hindi] (Wife, Death, Girlfriend, Fiance, Brother, Dimple Cheema, Kargil Story, Essay)

हम अपने जीवन में बॉलीवुड सेलिब्रिटी और बड़े-बड़े बिजनेसमैन वगैरा के बारे में तो बहुत बातें करते हैं और उनके बारे में जानकारी भी रखते हैं। परंतु कभी हमें उन लोगों के नाम याद नहीं रहते जो सरहद पर वीरता और साहस के साथ हमेशा लड़ते हैं और पूरे देश की रक्षा करते हैं। आज हम एक ऐसे ही वीर जवान की जीवन की प्रेरणादायक कहानी के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने कारगिल के युद्ध में अपने सर्वोच्च नेतृत्व के चलते पूरे देश के साथ आर्मी का नाम भी रोशन किया। उस वीर जवान का नाम है कैप्टन विक्रम बत्रा। आइये उनके जीवन के कुछ महत्वपूर्ण पदों पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन के कुछ रोचक तथ्यों को जानते हैं।

कैप्टन विक्रम बत्रा की जीवनी, कहानी, निबंध (Biography, Essay, Story)

पूरा नामकैप्टेन विक्रम बत्रानिकनेमशेरशाहपेशाआर्मी ऑफिसरप्रसिद्धि1999 की कारगिल की लड़ाई में बलिदान देने के लिए ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानितसर्विस / ब्रांचभारतीय आर्मीरैंककैप्टेनसर्विस के सालसन 1996 से 1999 तकयूनिट13 JAK RIFजन्म9 सितंबर, 1974जन्म स्थानपालमपुर, हिमाचल प्रदेश, भारतमृत्यु7 जुलाई, 1999मृत्यु स्थानसरहद क्षेत्र, पॉइंट 4875 कॉम्प्लेक्स, कारगिल, जम्मू एवं कश्मीर, भारतउम्र24 सालमृत्यु कारणशहादतराष्ट्रीयताहिन्दूगृहनगरपालमपुर, हिमाचल प्रदेश, भारतधर्महिन्दूजातिज्ञात नहींवैवाहिक स्थितिअविवाहितकैप्टन विक्रम बत्रा जन्म एवं परिवार (Birth and Family)

पिता का नामगिरधारी लाल बत्रा (सरकारी स्कूल में प्राध्यापक)माता का नामकमल कांता बत्रा (एक स्कूल टीचर)भाईविशाल बत्राबहनसीमा एवं नूतनपत्नीनहीं हैमंगेतर (गर्लफ्रेंड)डिंपल चीमा (1995 – विक्रम की मृत्यु तक)बहुत कम लोग होते हैं जो देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने के लिए तैयार रहते हैं उन्हीं में से एक विक्रम बत्रा जिनका जन्म 9 सितंबर 1974 को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर गांव में हुआ था। विक्रम बत्रा जिनके पिता सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल के पद पर आसीन थे वहीं उनकी मां स्कूल टीचर थी।

कैप्टन विक्रम बत्रा शिक्षा (Education)

विक्रम ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल से पूरी की उसके बाद केंद्रीय विद्यालय में आगे की पढ़ाई के लिए प्रवेश लिया। अखिल भारतीय केवीएस मैं विक्रम ने अपने भाई के साथ नागरिकों के टेबल टेनिस स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए उसमें जीत हासिल की। अपने कॉलेज के दिनों में वह बहुत एक्टिव है जिसके चलते उन्होंने एनसीसी एयर विंग में शामिल होकर पिंजौर एयरफील्ड और फ्लाइंग क्लब में 40 दिनों का प्रशिक्षण हासिल किया। जब उन्हें प्रशिक्षण के लिए चुना गया तब उन्होंने सी सर्टिफिकेट के लिए क्वालीफाई कर दिखाया और एनसीसी में कैप्टन के रूप में उन्हें रंग दिया गया।

कैप्टन विक्रम बत्रा सेना में शामिल (Vikram Batra Army)

गणतंत्र दिवस की परेड में जब उन्होंने 1994 में एनसीसी कैडेट के रूप में भाग लिया तब देश के प्रति देशभक्ति ने उनके दिल में जन्म लिया और भारतीय सेना में शामिल होने की इच्छा के बारे में उन्होंने अपने माता-पिता को बताया। जिनके चलते 1995 में अपने कॉलेज के दिनों के दौरान उन्हें हांगकांग के मुख्यालय वाली शिपिंग कंपनी ने मर्चेंट नेवी के रूप में चुन लिया परंतु उनका इरादा कुछ और था।

कैप्टन विक्रम बत्रा ट्रेनिंग (Training)

अपने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान एमए करने के लिए उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय जो चंडीगढ़ में मौजूद है उसमें एडमिशन लिया और कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी में जुट गए। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने पार्ट टाइम जॉब के रूप में ट्रैवल एजेंसी ज्वाइन की जहां पर ब्रांच मैनेजर के रूप में उन्होंने काम किया। CDS की परीक्षा उन्होंने 1996 में दी जिसके बाद इलाहाबाद के सेवा चयन बोर्ड में उनका चयन हो गया। वहां पर कोई 35 उम्मीदवारों का चुनाव हुआ था जिनमें से 1 नाम विक्रम बत्रा भी था। भारत के प्रति देशभक्ति इतनी अधिक बढ़ गई थी कि उन्होंने कॉलेज छोड़कर भारतीय सैन्य अकादमी ज्वाइन करना सही समझा।

कैप्टन विक्रम बत्रा करियर (Career)

मानेकशॉ बटालियन IMA मैं सन 1996 में कैप्टन विक्रम बत्रा शामिल हो गए। उसके बाद सन 1997 के 6 दिसंबर को उन्होंने अपने 19 महीने की ट्रेनिंग पूरी कर ली जिसके बाद IMA से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। उनका प्रशिक्षण पूरा हो गया उसके बाद जम्मू और कश्मीर राइफल्स ने लेफ्टिनेंट के रूप में 13वीं बटालियन के साथ उन्हें नियुक्त किया गया। उन्हें फिर से 1 महीने के लिए प्रशिक्षण के दौरान जबलपुर, मध्यप्रदेश भेजा गया।

कैप्टन विक्रम बत्रा पोस्टिंग (Posting)

उनका प्रशिक्षण पूरा होने के बाद जिस क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधि बहुत ज्यादा थी बारामूला जिले, जम्मू और कश्मीर के सोपोर में उन्हें भेज दिया गया। उसके बाद उनका प्रशिक्षण यहीं नहीं रुका उन्हें यंग ऑफिसर कोर्स पूरा करने के लिए 5 महीने की अवधि के लिए इन्फेंट्री स्कूल Mhow भेज दिया गया। जब उनका कोर्स पूरा हो गया तब अल्फा ग्रेडिंग से सम्मानित कर वापस से जम्मू बटालियन ने देश की सेवा के लिए भेज दिया गया।

कैप्टन विक्रम बत्रा मंगेतर, गर्लफ्रेंड (Fiance, Girlfriend, Dimple Cheema)

कारगिल युद्ध से पहले होली की छुट्टियों के दौरान वे अपने घर गए थे उस समय अपनी मंगेतर डिंपल चीमा से अपने फेवरेट कैफे में मिले। उस समय डिंपल को विक्रम की बहुत ज्यादा चिंता हो रही थी तो उन्होंने विक्रम को कारगिल युद्ध के दौरान अपना ध्यान रखने के लिए कहा। उस वीर के मुंह से बस यही निकला कि या तो मैं अपनी जीत का तिरंगा लहराता हुआ आऊंगा या फिर उस तिरंगे में अपनी आंख मूंदे लिपट कर आऊंगा।

कैप्टन विक्रम बत्रा कारगिल युद्ध में योगदान (Kargil Story)

उनकी वीरता कुछ ऐसी थी जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। अपनी छुट्टियां पूरी कर जब वे वापस सोपोर अपनी बटालियन ज्वाइन करने आए तब उनकी बटालियन को शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश की तरफ जाने के लिए कहा गया। विक्रम बत्रा ने अपनी बटालियन 8 माउंटेन डिवीजन के 192 माउंटेन ब्रिगेड के तहत आतंकवादियों का सफाया करने का कार्यकाल जम्मू में पूरा कर लिया था। इसलिए उन्हें और उनकी बटालियन को वहां से निकलने का आदेश दे दिया गया।

पाक सेना ने भारतीय सेना के खिलाफ सेक्टर में मजबूत किलेबंदी कर रखी थी जिसमें स्वचालित हथियार प्रबलित है। इस युद्ध के दौरान 20 जून 1999 को कमांडर डेल्टा कंपनी के कैप्टन विक्रम बत्रा को प्वाइंट 5140 पर ऑपरेशन VIJAY के दौरान हमला करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। पूर्व दिशा से अपनी पूरी कंपनी के साथ कैप्टन विक्रम बत्रा ने शत्रु को बिना भनक लगे ही उन पर हमला कर दिया और उनके क्षेत्र के अंदर घुस गए। अपने दस्ते को पुनर्गठित करके वह दुश्मन के ठिकानों पर हमला करने के लिए पहुंच गए।

उस समय कैप्टन विक्रम अपने दस्ते का नेतृत्व कर रहे थे और सबसे आगे बड़ी निडरता के साथ शत्रु के क्षेत्र में पहुंचकर उन पर हमला करते चले गए। हमले के दौरान उन्होंने 4 छात्रों को मार गिराया। जिस क्षेत्र में शत्रु थे वह क्षेत्र बेहद दुर्गम होने के बावजूद भी उन्होंने शत्रुओं का नाश कर उनके रेडियो स्टेशन पर जाकर अपनी विजय का उद्घोष कर दिया।

कैप्टन विक्रम बत्रा की बहादुरी के बाद 7 जुलाई 1999 को पॉइंट 4875 की छोटी को कब्जे में लेने का अभियान शुरू किया गया और यह अभियान भी विक्रम और उनकी टुकड़ी को पूरा करने के लिए सौंपा गया। इस अभियान को बुरा करने वाला रास्ता भी बड़ा दुर्गम था क्योंकि वहां पर दोनों तरफ खड़ी ढलान थी और एकमात्र रास्ता था जहां पर शत्रुओं ने पूरी तरह से नाकाबंदी कर रखी थी। इसके बावजूद भी संकरे रास्ते से होते हुए कैप्टन अपने पूरे जोश और दस्ते को लेकर शत्रु के ठिकाने पर पहुंचकर आक्रमण का निर्णय लिया। उस आक्रमण के दौरान पॉइंट ब्लैक रेंज में पांच शत्रुओं को विक्रम बत्रा और उनकी टीम ने मार गिराया।

कैप्टन विक्रम बत्रा बलिदान, निधन, पुण्यतिथि (Death)

कारगिल युद्ध के दौरान विक्रम बत्रा को काफी गहरे जख्म आए थे उसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी और रेंगते हुए शत्रु के ऊपर बड़े ग्रेनेड फेंक दिए। विक्रम बत्रा द्वारा फेंके गए ग्रेनेड की वजह से शत्रुओं का पूरा इलाका नष्ट हो गया था और सभी शत्रु मारे गए थे। अपने गहरे जख्मों के बाद भी विक्रम ने हार नहीं मानी और अपनी सेना की टुकड़ी को आगे बढ़कर शत्रुओं पर प्रहार करने की प्रेरणा दी लेकिन अपने गहरे जख्मों की वजह से और भारी गोलीबारी की वजह से उन्होंने युद्ध क्षेत्र में उसी स्थान पर अपने प्राण त्याग दिए। इस तरह वे वीरगति को प्राप्त हुए परंतु अपनी आखिरी सांस तक देश के लिए लड़ते रहे।

कैप्टन विक्रम बत्रा बनी फिल्म (Movie)

साल 2013 में आपने एलओसी कारगिल फिल्म देखी होगी जो पूरी तरह कारगिल संघर्ष पर आधारित थी। इस फिल्म को बॉलीवुड की तरफ से रिलीज किया गया जिसमें अभिषेक बच्चन द्वारा विक्रम बत्रा के महत्वपूर्ण किरदार की अहम भूमिका निभाई गई थी।

कैप्टन विक्रम बत्रा सम्मान (Legacy)

पॉइंट 4785 पर विक्रम बत्रा और उनकी टीम ने कब्जा कर लिया था जिसके बाद ऐतिहासिक रूप से इस पहाड़ को बत्रा टॉप का नाम दिया गया।उनकी वीरता के चर्चे जबलपुर में भी थे इस दौरान जबलपुर की एक छावनी को विक्रम बत्रा एंक्लेव के नाम से नवाजा गया।अपने कारनामों के चलते इलाहाबाद में भी उन्होंने खूब नाम कमाया जिसके बाद एक हॉल का नाम विक्रम बत्रा ब्लॉक रख दिया गया।आईएमए में भी अपने परीक्षण के दौरान उन्होंने अपनी वीरगाथा वहां भी चलाई जिसके चलते एक मेस का नाम विक्रम बत्रा मेस रख दिया गया।चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में विक्रम बत्रा और उनकी टीम के साहस और बलिदान की वजह से उनके नाम की एक इमारत बनाई गई है।2019 में विक्रम बत्रा को सम्मानित करते हुए दिल्ली में स्थित मकबरा चौक और उसके फ्लाईओवर का नाम बदलकर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा रख दिया गया।कैप्टेन विक्रम बत्रा पुरस्कार एवं उपलब्धियां (Award and Achievement)

विक्रम बत्रा ने जिस वीरता से भारत देश के लिए युद्ध में अपना कौशल दिखाकर वीरगति को प्राप्त हुए उसके लिए उन्हें मरणोपरांत भारत सरकार द्वारा परमवीर चक्र से सम्मानित किया।

FAQ

Q : कैप्टेन विक्रम बत्रा कौन थे ? Ans : भारत के एक जांबाज आर्मी ऑफिसर Q : कैप्टेन विक्रम बत्रा की पत्नी कौन है ? Ans : उनकी शादी नहीं हुई थी, लेकिन उनकी मंगेतर थी जिसका नाम था डिंपल चीमा Q : क्या विक्रम बत्रा अभी जिंदा हैं ? Ans : नहीं, वे शहीद हो चुके हैं. Q : विक्रम बत्रा की मृत्यु कब हुई ? Ans : 7 जुलाई, 1999 को Q : विक्रम बत्रा के आखिरी शब्द क्या थे ? Ans : जय माता दी Q : विक्रम बत्रा के ऊपर क्या कोई मूवी बन रही है ? Ans : जी हां Q : विक्रम बत्रा की बायोपिक फिल्म कौन सी है ? Ans : शेरशाह Q : विक्रम बत्रा की कहानी क्या है ? Ans : कारगिल लड़ाई में अपने प्राणों का बलिदान देकर अपने साथियों की जान बचाई थी.

अन्य पढ़ें –

529990cookie-checkकैप्टन विक्रम बत्रा की जीवनी, कहानी, निबंध, मूवी | Captain Vikram Batra Biography, Biopic Movie in Hindi
Artical

Comments are closed.

Terrorist Harvinder Singh Rinda Happy Passiyan Preparing For Big Incident During Festive Season In Punjab – Amar Ujala Hindi News Live     |     Bihar News: The Female Guard Of Sadar Hospital In Begusarai Had Stolen The Child, Police Caught Three – Amar Ujala Hindi News Live     |     Statement Of Former Uttarakhand Cm Tirath Singh Rawat On Kejriwal Resignation – Amar Ujala Hindi News Live     |     Uttarkashi News Air Force Exercise Will Be Held From Tomorrow At Chinyalisaur Airport By An-32 Aircraft – Amar Ujala Hindi News Live     |     MP: छोटी बहू के परिजनों की प्रताड़ना बनी चार की मौत की वजह? मृतकों के परिजनों ने लगाया आरोप, सौंपा ज्ञापन     |     Ajmer News: Gurjar Medico Meet-2024 Devotsav Organized At Ajmer Medical College – Ajmer News     |     Inld Released List Of 40 Star Campaigners For Haryana Assembly Election – Amar Ujala Hindi News Live     |     Sanjauli Mosque Dispute Bjp State Treasurer Vhp State Minister Named Police Is Identifying People – Amar Ujala Hindi News Live     |     Anant Chaturdashi Vrat and Puja Vidhi How is the fast of Anant Chaturdashi observed Know the method of worship Anant Chaturdashi Vrat Vidhi:अनंत चतुर्दशी का व्रत कैसे किया जाता है? जानें पूजन विधि, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़     |     डोनाल्ड ट्रंप पर हमले से पहले रयान राउथ ने रची थी खौफनाक साजिश, जानिए क्यों अफगान सैनिकों को भेजना चाहता था यूक्रेन     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088