कोको गॉफ ने सेमीफाइनल में इटली की मार्टिना ट्रेविसन को हराया। दूसरी ओर, दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वितेक ने भी फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। दोनों के बीच खिताबी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।अमेरिका की 18 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में इटली की मार्टिना ट्रेविसन को हराकर यह उपलब्धि हासिल की है। दूसरी ओर, दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वितेक ने भी फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। दोनों के बीच खिताबी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।कोको गॉफ की बात करें तो वो ऑस्ट्रेलियन ओपन और विम्बलडन ओपन के चौथे राउंड तक पहुंच चुकी हैं। 2019 (विम्बलडन) में पहली बार वो किसी ग्रैंड स्लैम के चौथे राउंड में पहुंची थीं। उनका तीन साल का लंबा इंतजार फ्रेंच ओपन में खत्म हुआ। कोको ने मार्टिना ट्रेविसन को सीधे सेटों में हराया। उन्होंने इस मैच को 6-3, 6-1 से अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें
5482900cookie-checkकोको गॉफ पहली बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचीं
Comments are closed.