अनूपपुर: अंतिम चरण में अनूपपुर के 49 ग्राम पंचायतों के 143 मतदान केंद्रों पर शांति पूर्वक मतदान हुआ हैं। वहीं कोतमा के 31 ग्राम पंचायतों के 82 मतदान केंद्रों पर शांति पूर्वक मतदान हुआ। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो दोपहर तीन बजे तक चला। इसके ठीक बाद मतदान केंद्र स्तर पर मतगणना प्रारंभ शुरू हो गई। पहले सरपंच व पंच के लिए वोट की गिनती होगी। हालांकि परिणामों की अधिकृत घोषणा 14 जुलाई को होगी।मतदान के दौरान कलेक्टर सोनिया मीना सहित अन्य जिला अधिकारियों ने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।पंचायत चुनाव के तहत कोतमा और अनूपपुर विकासखंडों में 3 बजे के बाद भी कुछ मतदान केंद्रों में मतदान के लिए कतार लगी देखी गई। कोतमा में 74.6 प्रतिशत और अनूपपुर में 74.5 प्रतिशत मतदान 3 बजे तक किया जा चुका था। अनूपपुर में 80 और कोतमा में 63 मतदान केंद्रों में मतदान समाप्ति की सूचना समाचार लिखे जाने तक प्राप्त हुई है।मतदान समाप्ति के बाद कई मतदान केंद्रों में मतगणना प्रारंभ होने का समाचार है। मतदान केंद्र निमहा और बसखला में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया। जानकारी के अनुसार बसखला मतदान केंद्र में समाचार लिखे जाने तक 90 प्रतिशत व निमहा मतदान केन्द्र में 76 प्रतिशत मतदान की खबर है।
यह भी पढ़ें
6636500cookie-checkकोतमा में 74.6 और अनूपपुर में 74.5 प्रतिशत हुआ मतदान, कुछ देर में आएंगे नतीजे
Comments are closed.