पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वकार यूनिस ने ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। वकार यूनिस का मानना है कि पाकिस्तान टीम के पास टी20 विश्व कप 2022 जीतने का हर मौका है। वर्तमान में ICC मेंस T20I रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर है और पिछले एक साल में इस प्रारूप में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले साल टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार गई थी।इस साल भी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बल्ले से रन निकलेंगे। मेलबर्न में आईसीसी डिजिटल से बात करते हुए वकार यूनिस ने कहा, “हमारे पास इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने का वास्तव में अच्छा मौका है।
यह भी पढ़ें
6693700cookie-checkक्या पाकिस्तान की टीम जीतेगी T20 वर्ल्ड कप
Comments are closed.