गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में क्रेटा गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर बदमाश 7 लाख रुपए लूटकर ले गए। भोंडसी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के गढ़ी बाजिदपुर निवासी डिंपल यादव का गांव के ही रहने वाले नरेंद्र से विवाद चल रहा है। शुक्रवार को वह अपनी क्रेटा गाड़ी में मार्केट आया था। रास्ते में वह सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर एक केमिस्ट शॉप पर रुक गए।गाड़ी में 9 लाख रुपए कैश रखा था। इसी दौरान एक गाड़ी में सवार बदमाशों ने उसकी क्रेटा गाड़ी पर धावा बोल दिया। गाड़ी को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने गाड़ी में रखे 9 लाख रुपए लूट लिए।बदमाशों को अंदाजा था कि डिंपल गाड़ी में ही है, लेकिन वह गाड़ी में नहीं मिले। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। डिंपल ने पूरी वारदात की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची गुरुग्राम के भोंडसी थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। हालांकि अभी वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए है।
यह भी पढ़ें
5697100cookie-checkक्रेटा गाड़ी पर हमला कर किया क्षतिग्रस्त; नकदी लूटने के बाद फरार हुए आरोपी
Comments are closed.