इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन कल 1 जुलाई से सरकारी बैंकों में खाली पड़े क्लर्क के हजारों पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। सरकारी बैंक में नौकरी पाना चाह रहे युवा कल से आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईबीपीएस ने अखबारों में शॉर्ट नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है। इस शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2022 होगी। विस्तृत नोटिफिकेशन आईबीपीएस वेबसाइट ibps.in पर कल जारी होगा। नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन का लिंक एक्टिव हो जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बार करीब 7000 वैकेंसी के लिए भर्ती परीक्षा होगी।
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा सितंबर 2022 में आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर 2022 के अनुसार क्लर्क भती परीक्षा 28 अगस्त, 3 और 4 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी।आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मेन्स एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स एग्जाम का आयोजन अक्टूबर 2022 में होगा।
Comments are closed.