हनुमानगढ़: लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमले में युवक का हाथ जख्मी हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।हनुमानगढ़ के जंक्शन थाना क्षेत्र में पड़ोसी को बिजली के तारों पर कुंडी लगाने से मना करना एक युवक को महंगा पड़ गया। 10 से ज्यादा महिला और पुरुषों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। इस दौरान आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करके उसको छुड़ाया। आरोपियों ने उसके मकान का गेट भी तोड़ दिया। पीड़ित युवक ने जंक्शन थाने में नामजद लोगों पर मारपीट करने और धारदार हथियार से हमला करने का केस दर्ज कराया है।जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल रामकुमार ने बताया कि सोनू सिंह (21) पुत्र अमनदीप सिंह रायसिख निवासी वार्ड 56 सुरेशिया ने थाने में रिपोर्ट दी। उसने बताया कि मेरे पड़ोस (मोहल्ले) में रहने वाले कालूराम, श्यामलाल पुत्र कंडीराम सिगिकाट अमन, विमल पुत्र अजय कुमार, धर्मा, लडडू पुत्र श्यामलाल, सुमन पत्नी धर्मा के मकानों में बिजली कनेक्शन नहीं है। ऐसे में वो रोजाना बिजली के खंभों पर कुंडी लगाकर बिजली चोरी करते हैं। इनके कुंडी लगाने से तार हिलते हैं और घरेलू उपकरण टीवी वगैरह भी खराब हो जाते है। रात करीब 10:30 बजे सभी आरोपी कुंडी लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे। इस दौरान मैंने और मेरे पिता ने उनको रोका तो आरोपी गाली-गलौज करने लगे। कुछ देर बाद एकराय होकर हाथों में गंडासे, कापा और डंडे लेकर आए और हम पर हमला कर दिया।युवक ने बताया कि इस दौरान मोहल्ले के दूसरे लोगों ने बीच-बचाव कर हमें बचाया। आरोपियों ने हमें जान से मारने की धमकी दी। रात को भी आरोपी एक राय होकर हाथों मे गंडासे, कापा और डंडा लेकर मेरे मकान के आगे गाली-गलौज कर रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। आरोपियों ने मकान का गेट भी तोड़ दिया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी बदमाश प्रवृति के हैं, जो कभी भी उनको जान-माल का नुकसान पहुंचा सकते हैं। जंक्शन पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें
6468500cookie-checkखंभों पर लगा रहे थे तार, जान से मारने की दी धमकी
Comments are closed.