चित्तौड़गढ़: आग बुझाने के बाद क्या बिन पूरी तरह जलकर हुआ नष्ट।ट्रक के केबिन में खाना बनाते समय अचानक आग लग गई। आग को देखकर हड़कंप मच गया। ग्रामीणों को मदद से आग बुझाया गया। इस दौरान ड्राइवर ट्रक के अंदर मौजूद नहीं था जबकि खलासी ने कूदकर अपनी जान बचा ली। मामला भादसोड़ा चौराहे का है।रात को भादसोड़ा चौराहे पर श्री सांवलिया जी प्राकट्य मंदिर के सामने एक ट्रक में उसका ड्राइवर सूरज कुमार और खलासी मिलकर खाना बना रहे थे। ड्राइवर कुछ सामान लेने के लिए जैसे ही बाहर गया। इसी दौरान खाना बनाते समय अचानक ट्रक के केबिन में आग लग गई। देखते ही देखते आग बढ़ती चली गई। गनीमत रही कि खलासी ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली।ट्रक में लगी आग।लोगों की मदद से बुझाई आगआग को देखते ही आसपास के लोग भी दौड़ आए। अचानक लगी आग से एकदम से हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत पानी का टैंकर मंगवा कर आग पर काबू पाया। आग जल्दी बुझाने से ट्रक में रखा माल भी जलने से बच गया। लेकिन गाड़ी का केबिन जलकर राख हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर भादसोड़ा पुलिस भी पहुंची। बताया जा रहा है कि यह ट्रक अलीगढ़ से सूरत की ओर जा रही थी। इस दौरान कुछ देर आराम करने के लिए भाषण चौराहे पर रुकी थी।

Comments are closed.