खाटू श्यामजी से लौट रहे थे जयपुर, NH-52 पर उदयपुरिया मोड़ के पास हादसा | Khatu was returning from Shyamji, Jaipur, accident near Udaipuria turn on NH-52
चौमूं: चौमूं कस्बे के NH-52 स्थित उदयपुरिया मोड़ के पास रविवार रात करीब 9 बजे 2 बाइकों की भिड़ंत में 2 युवकों की मौत हो गई।चौमूं कस्बे के NH-52 स्थित उदयपुरिया मोड़ के पास रविवार रात करीब 9 बजे 2 बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।प्रत्यक्षदर्शी जयपुर निवासी आशीष पांडे ने बताया कि 4-5 बाइकों पर 2-2 लोग सवार होकर खाटू श्याम जी मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार अंकित शर्मा व गोपाल सैन आगे चल रहे थे। बाकी सब लोग पीछे से आ रहे थे। करीब 10 मिनट बाद हम घटनास्थल पहुंचे। वहां पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी और मोटरसाइकिल देखकर हमने पहचान की तो पता चला अंकित शर्मा और गोपाल सैन का एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद चौमूं के सरकारी अस्पताल में पहुंचे हैं।चौमूं पुलिस थाने के एएसआई बलदेव सिंह ने बताया कि मृतकों के शव को चौमूं सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कार्रवाई होगी। मृतक की पहचान जयपुर हसनपुरा निवासी अंकित शर्मा (24) पुत्र महेश्वर शर्मा और चौमूं के सादंरसर निवासी नरेंद्र सिंह शेखावत (28) पुत्र गिरवर सिंह शेखावत के रूप में हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है। वहीं पुलिस को घटनास्थल पर दो क्षतिग्रस्त बाइक मिली हैं।

Comments are closed.