पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले के गांव डाहर में पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर पति की 13 बाद चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी पत्नी ने पहले खाने में 20 गोलियां खिलाकर बेहोश किया था। इसके बाद उसकी हत्या की और प्रेमी के कोठरे में शव फेंक कर बच्चों समेत बहादुरगढ़ स्थित मायका चली गई।जहां परिजनों को उसके आव भाव ठीक नहीं लगे तो उससे पूछताछ की। हालंकि पूछताछ में पत्नी ने पति के करीब 15 दिन के लिए काम पर बाहर जाने की बात कही थी। मगर परिजनों को उस पर शक हुआ तो परिजन उसे पानीपत इसराना थाना ले गए। जहां पुलिस पूछताछ में पत्नी ने वारदात से पर्दा उठा दिया। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। शव का पानीपत सिविल अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम चल रहा है।घर में जांच-पड़ताल करती FSL टीम।ये किया आरोपी पत्नी ने खुलासापुलिस के अनुसार गांव डाहर की रहने वाली ज्योति(45) ने पुलिस के सामने कबूलनामा किया है कि उसके गांव के ही रहने वाले श्रीकांत (28) के साथ अवैध संबंध हैं। बीते रविवार को ज्योति ने अपने प्रेमी श्रीकांत के साथ मिलकर पति कर्मबीर(50) को जान से मारने की योजना बनाई। श्रीकांत ने ज्योति को पहले नींद की गोलियां लाकर दी।ज्योति ने श्रीकांत के कहे मुताबिक कर्मबीर को खाने में तोरी की सब्जी दी। सब्जी में लगभग 20 नींद की गोलियां डालकर खिला दी। जिससे कर्मबीर बेहोश हो गया। कर्मबीर के बेहोश होने के बाद ज्योति ने घर में श्रीकांत को बुलाया और दोनों ने मिलकर एक के बाद एक 13 बार चाकू से वार कर कर्मबीर की हत्या कर दी।श्रीकांत जब डेडबॉडी को अकेले बाहर न ले जा सका, तो अपने एक अन्य साथी की मदद ली। उन्होंने साथ ही लगते श्रीकांत के खेतों के कोठरे में कर्मबीर के शव को ट्यूबवेल के कोठरे में फेंक दिया। जहां उसे कर्मबीर की चद्दर में ही लपेटा गया। अगली सुबह करीब साढ़े 11 बजे ज्योति अपने दोनों बच्चों समेत मायका बहादुरगढ़ के चली गई।आरोपी प्रेमी श्रीकांत।3 साल से हैं दोनों के संबंध, 2 बच्चों का पिता था मृतककर्मबीर 3 भाईयों में सबसे छोटा था। उसकी तीन बहनें भी हैं। उसकी बहादुरगढ़ निवासी ज्योति के साथ 15 साल पहले शादी हुई थी। कर्मबीर शादी के पहले से ही परिवार से अलग रहता था। कर्मबरी की 12 वर्षीय बेटी अदिति व 10 वर्षीय बेटा मन्नू है। वह फेरी लगाकर कपड़े बेचता था। वह अक्सर अपनी पत्नी को श्रीकांत से बातचीत बंद करने के बारे में कहता था।इस मकान में दिया गया था वारदात को अंजाम।भाई ने जताया था दोनों पर शकइसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में धर्मबीर ने 21 जून को दी शिकायत में बताया था कि वह गांव डाहर का रहने वाला है। वे तीन भाई व 3 बहनें है। भाईयों में छोटा भाई कर्मबीर(50) है। जोकि मेहनत मजदूरी करता है। 19 जून की रात से कर्मबीर घर से गायब है।धर्मबीर ने बताया कि उसका भाई और भाई की पत्नी ज्योति का कई दिन से मन-मुटाव चल रहा था। क्योंकि ज्योति की गांव के रहने वाले युवक श्रीकांत के साथ संबंध थी। उसे शक है कि उसके भाई को ज्योति और श्रीकांत ने मिलकर गायब कर दिया है। भाई ने शक यह भी जताया था कि कही उसके भाई के साथ दोनों ने कोई अनहोनी न कर दी हो।

Comments are closed.