भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बच्चों के लिए खिलौना एकत्रित करने राजधानी की सड़कों पर ठेला लेकर निकलेंगे। उन्होंने गुरुवार को एक कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों से ‘एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी’ कार्यक्रम के तहत किसी आंगनवाड़ी को गोद लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा था कि वह भोपाल की सड़कों पर ठेला लेकर निकलेंगे और लोगों से बच्चों के लिए खिलौना मांगेंगे। शुक्रवार को सुबह सीएम हाउस से भिंड और सीधी के कलेक्टर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने एक बार फिर इस बात को दोहराया। उन्होंने भिंड कलेक्टर से कहा कि मैंने आंगनवाड़ी गोद करने की बात की थी। इसकी क्या स्थिति है? मैं भोपाल में हाथ ठेला लेकर बच्चों के लिए खिलौने लेने निकलने वाला हूं। आप भी भिंड के लिए योजना बनाएं।
बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनवाड़ी गोद लेकर कुपोषण मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट के मंत्री और फिर जनप्रतिनिधियों को आंगनवाड़ी गोद लेने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज की सहभागिता से हर काम सफल हो सकते है।
Comments are closed.