इंदौर। इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने देर रात स्कीम नंबर 51 के खाली मैदान में दबिश देकर जुआ खेल रहे 4 पुलिसकर्मी समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आग की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्कीम नंबर 51 के खाली पड़े मैदान में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी और ज्ञानेंद्र सिंह तोमर आरएपीटीसी, विक्रम सिंह रावत आरएपीटीसी, प्रदीप सिंह फायर ब्रिगेड कर्मचारी समेत 8 लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पकड़े गए आरएपीटीसी के चारों पुलिसकर्मियों के वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी है। वहीं आरएपीटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.