बदायूं: पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजनबदायूं में करंट की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई। किसान खेत में पानी लगाने के लिए घर से निकला था लेकिन रास्ते में टूटी पड़ी लाइन के संपर्क में आकर प्राण गंवा बैठा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। फिलहाल परिजनों ने इस मामले से जुड़ी तहरीर पुलिस को नहीं दी है।हादसा थाना बिनावर इलाके के गांव किशोरपुर में हुआ। यहां रहने वाले रामबहादुर (50) खेती किसानी करते थे। शनिवार को वह मक्का की फसल में पानी लगाने की बात कहकर घर से निकले थे।रास्ते में पड़ी थी लाइनखेत पर जाने वाले रास्ते में एचटी लाइन टूटी पड़ी थी। इसी पर उनका पैर पड़ा और वह करंट की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन पहुंचे तो वहां उनका शव पड़ा था। गांव वालों ने किसी तरह उन्हें लाइन से अलग किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।कई दिन से टूटी थी लाइनगांव वालों ने बताया कि लाइन कई दिन से टूटी पड़ी थी, कई बार पॉवर कारपोरेशन को शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जबकि अब हादसा हो गया। गांव वालों में पॉवर कारपोरेशन के प्रति खासा आक्रोश व्याप्त है। इंस्पेक्टर बिनावर खीम सिंह जलाल ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें
5731600cookie-checkखेत पर गए थे, रास्ते में टूटी पड़ी थी एचटी लाइन इसी से हुआ हादसा
Comments are closed.