बड़वानी: बड़वानी जिले के रेहगुन गांव के सिलावद रोड पर रविवार को बस ने मां-बेटे को कुचल दिया। इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मां-बेटा खेत में भोजन देने के लिए पैदल जा रहे थे। टक्कर मारने के बाद स्टाफ बस काे छोड़कर भाग गया। दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में में लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बड़वानी भिजवाया।हादसे में जान गंवाने वाली रेखा की कुछ साल पहले रेहगुन निवासी राकेश से शादी हुई थी, उनका चार साल का बेटा रुस्तम भी इस दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना स्थान पर मौजूद लोगों ने बताया कि मां-बेटा अपनी साइड में पैदल जा रहे थे। पीछे से तेज रफ्तार बस MP 09 FA7914 ने रोड के नीचे उतर कर इन्हें कुचल दिया।बेटे के रोने पर साथ ले गई मांपरिवार के लोगों ने बताया रेखा अपने खेत में पति को भोजन देने जा रही थी। रुस्तम भी जिद करने लगा कि मैं भी चलूंगा। खेत गांव के पास ही इसलिए वह बच्चे को साथ ले गई। खेत में पहुंचने ही वाले थे कि यह हादसा हो गया।

Comments are closed.