पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली थाना क्षेत्र के गांव तामशाबाद में गन प्वाइंट पर दंपति को लूट लिया। पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर खेत से घर लौट रहे थे। रास्तों में नकाबपोश चार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर उनका रास्ता रोका।उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी बाइक लूट ली और मौके से फरार हो गए। मामले की शिकायत पीड़ितों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ IPC की धारा 379A,341,506,34 व 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।देसी पिस्तौल तान बदमाशों ने कहा जो कुछ सब निकाल दोसनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में मोसीन ने बताया कि वह तामशाबाद पानीपत का रहने वाला है। 15 अगस्त की शाम करीब 7:30 बजे वह अपनी पत्नी गुलसाना के साथ बाइक पर सवार होकर खेत से काम कर वापिस घर लौट रहा था।जब वे तामशाबाद बांध पर पहुंचे तो सामने चार लड़के रास्ते में खड़े थे। जिन्होंने अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। जैसे ही वे उनके करीब पहुंचे तो बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। इसके बाद उन्हें देसी पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। कहा कि जो कुछ है, सब निकाल दो। नहीं तो दोनों को जान से मार देंगे। इसके बाद बदमाश उसकी बाइक छीन कर मौके से फरार हो गए।

Comments are closed.