मेरठ: पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।दिल्ली के दो कारोबारियों से मेरठ में ठगी का मामला सामने आया है। शुक्रवार को दोनों कारोबारी मेरठ के लिसाड़ीगेट थाने में पहुंचे। पुलिस को लिखित में शिकायत करते हुए कहा कि खेल के सामान के नाम पर 9 लाख रुपये की ठगी की है। पुलिस ने पीड़ित को जांच कर कार्रवाई की बात कही है।जिम का सामान खरीदने के लिए दिए थे 9 लाखदिल्ली के करावल नगर निवासी संदीप शर्मा और रमाकांत शर्मा स्पेक्ट्रो जिम के नाम से दिल्ली में फर्म चलाते हैं। संदीप शर्मा का आरोप है कि एक माह पूर्व लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित मदीना कॉलोनी निवासी नवाब और सलमान से जिम का सामान खरीदने के लिए 9 लाख रुपए दिए थे। संदीप का आरोप है कि नवाब वे सलमान ने उनके पते पर जिम का सामान तो भेज दिया। लेकिन सामान की गुणवत्ता दिखाए गए सामान से बिल्कुल अलग थी। और भेजे गए सामान की कीमत मात्र कुछ ही रुपए थी। मामले को लेकर संदीप शर्मा और रमाकांत शर्मा ने सलमान और नवाब को कॉल कर जानकारी देते हुए अपनी रकम वापस मांगी।घर छोड़कर फरार हो गएसंदीप शर्मा और रमाकांत शर्मा को मेरठ बुला लिया। आरोप है कि मेरठ पहुंचने पर जब उन्होंने आरोपियों के घर पहुंचकर आरोपियों के बारे में जानकारी की तो आरोपियों ने अपने मोबाइल ऑफ लिए और घर से फरार हो गए।संदीप का कहना है कि करीब 1 माह से हम सलमान और नवाब के मकान के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन आरोपी पैसे लौटाने को तैयार नहीं है इसी के चलते संदीप शर्मा ने लिसाड़ी गेट थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर अपनी रकम वापस दिलाने व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।सीओ का बयानसीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है की पूरे मामले में जांच कराई जा रही है। तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.