राजगढ़ (भोपाल): राजगढ़ में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होने के बाद सड़क से नीचे पत्थरों से जा टकराई, इस हादसे में बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका बेटा और एक रिश्तेदार गंभीर रुप से घायल गए।राजगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती बेटी से मिलने खिलचीपुर थाना क्षेत्र के गांव सुका सेदरा से अपने बेटे रामस्वरूप तंवर (30) के साथ बुजुर्ग महिला बादाम बाई(60) व उनके गांव में रहने वाले रिश्तेदार मोहन तंवर रविवार को दोपहर डेढ़ बजे पड़ोसी की बाइक लेकर जिला अस्पताल जाने के लिए निकले थे, उसी दौरान बघेली गांव के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, और सड़क से नीचे उतर कर पत्थरों से जा टकराई।इस हादसे में बुजुर्ग महिला बादाम बाई को सिर में चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा उनका बेटा रामस्वरूप और रिश्तेदार मोहन तंवर गंभीर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल और मृत महिला के शव को खिलचीपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां घटना की सूचना पर अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई, इस हादसे के बाद अस्पताल में रामस्वरूप की पत्नी और उसकी दो बहनें रो-रो बेसुध हो गई, घटना में गंभीर दोनों युवकों को सिर, चेहरे और हाथ गंभीर चोट आई है, इसलिए दोनों रामस्वरूप और मोहन को प्राथमिक उपचार के बाद राजस्थान के झालावाड़ में ले जाया गया। शाम को खिलचीपुर अस्पताल में पुलिस की मौजूदगी में बुजुर्ग महिला का पोस्टमार्टम कराया गया, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.