श्रीगंगानगर: श्रीगंगानगर में सड़क से गुजरती युवतियां।इलाके में इन दिनों दिन में सूरज आसमान से अंगारे बरसा रहा है वहीं रातें भी ठंडी होने का नाम नहीं ले रही। रात के साथ बढ़ती नमी उमस का असर बढ़ा रही है। इसके चलते इन दिनों रात में लागातर गर्मी और उमस बढ़ रही है। इससे देर रात हवा न के बराबर रहती है और मिनिमम टैंप्रेचर भी बढ़ता है।शुक्रवार को भी मिनिमम टैंप्रेचर 32.7 डिग्री सेल्सियस था जो एवरेज से ज्यादा है। ऐसे में दिन ढलने के बाद गर्मी से निजात नहीं मिल रही। शाम को भी मौसम में हवा का असर बेहद कम रहता है। शुक्रवार को भी सुबह दिन की शुरुआत के साथ तेज गर्मी शुरू हुई जो दिन चढ़ने के साथ लगातार बढ़ती गई। दोपहर होते-होते गर्मी खूब तेज हो गई। दिन में मैक्सिमम टैंप्रेचर 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।इससे सड़कों पर निकले लोग बेहद परेशान नजर आए। टोपी और गमछे ओढ़कर लोग गर्मी से बचाव करते नजर आए। दोपहर में कुछ लोग पेड़ की छाया में गर्मी से बचने का जतन कर रहे थे वहीं सब्जी मंडी और शहर के अन्य इलाकों में दोपहर में दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते दिखे।
यह भी पढ़ें
5700100cookie-checkगर्मी कर रही बेहाल, अगले चौबीस घंटे में तपन में और तेजी की आशंका
Comments are closed.