लुधियाना: पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू की गिरफ्तारी को लेकर पूरे जिले में राजनीति गरमा गई है। भारत भूषण आशू पर 2 हजार करोड़ रुपए टेंडर घोटाले के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि ईडी ने उन्हें नोटिस भी भेजा है, लेकिन इस मामले में अभी तक उनसे कोई पूछताछ नहीं हुई।भारत भूषण आशू की पत्नी ममता आशू से जब बातचीत की तो उन्होंने कहा कि आरोप तो लगते रहे हैं। यदि लोगों की सेवा में राजनीति में आना है तो आरोप राजनीतिक पार्टियां लगाती रहती है। ममता आशू ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार पंजाब के हर फ्रंट पर फेल साबित हो रही है।लोगों का ध्यान भटकाने की खातिर सरकार इस तरह के आरोप लगवा रही है। आरोप तो कोई भी लगा सकता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर मैं आरोप लगा दूं कि भगवंत मान ने मेरे से 5 लाख रुपए मांगे है तो? आरोप लगाना आसान है, साबित करना मुश्किल है।ममता आशू ने कहा कि यदि आशू ने कोई गलत काम किया होगा, वह खुद सजा भुगतेंगे। यदि नहीं किया होगा तो जो लोग बदनाम कर रहे वह सजा भुगतेंगे। भारत भूषण आशू तो बरनाला में संगरूर उपचुनाव में व्यस्त हैं। पिछले 10 दिनों से वहीं है। जो अफवाहें फैल रही हैं , उन पर कोई वर्कर ध्यान न दे।

Comments are closed.