मुंबई: बुधवार सुबह ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दयाबेन यानि दिशा वकानी से जुड़ी एक ऐसी खबर आई जिसे सुन हर कोई परेशान हो गया है। खबर थी कि दिशा वकानी को गले का कैंसर हो गया है।
कहा गया कि इस शो में दिशा को अलग तरह की आवाज निकालनी पड़ती थी जिसकी वजह से उन्हें यह समस्या अब हो गई है। इस खबर ने पूरे इंटरनेट को हिलाकर रख दिया। लोग परेशान हो उठे और जानना चाहते थे कि उनके फेवरेट शो की इस चहेते एक्ट्रेस से जुड़ी यह खबर कितनी सच है।
अब शो में दिशा के भाई सुंदर का किरदार निभाने वाले सुंदर लाल यानि उनके रियल भाई मयूर वकानी ने इस खबर के पीछे का पूरा सच बताया। एक इंग्लिश पोर्टल से बात करते हुए मयूर ने कहा-‘ऐसी बहुत सारी अफवाहें उड़ती रहती हैं, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। वह बिल्कुस स्वस्थ और ठीक हैं और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। हर दिन हमलोग उनको लेकर बेसिर पैर की अफवाहें सुनते हैं लेकिन फैंस को इन बातों पर यकीन नहीं करना चाहिए।’
मयूर वकानी के अलावा दिलीप जोशी और मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी ने भी इस खबर पर बात की। दयाबेन के हसबैंड जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने भी इस खबर के पीछे की सच्चाई बताई है। उन्होंने बताया कि दिशा को लेकर उन्हें काफी सारे फोन कॉल्स आ रहे हैं। दिलीप जोशी ने कहा-‘ये खबरें केवल अफवाह हैं और इसपर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। दिशा बिल्कुल ठीक हैं और कैंसर वाली ये खबरें बिल्कुल झूठी हैं।’
वहीं मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल से कहा-‘मैं दिशा के साथ अक्सर टच में रहती हूं। मुझे नहीं लगता कि ये खबरें सही हैं। अगर ऐसा कुछ होता तो पता चलता। मैंने अगस्त के आखिर में उससे बात की थी हम दोनों आसपास ही रहते हैं। हमने उनकी बेटी के कथक क्लासेस के बारे में बातचीत की थी और वह बिल्कुल अच्छी-भली थीं। मुझे लगता है कि ये केवल अफवाहें हैं।’
दिशा वकानी ने 2015 में चार्टेड अकाउंटेंट मयूर पाडिया से शादी की थी। दो साल बाद यानी 2017 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया। साल 2017 में मेटरनिटी लीव पर चली गईं थी। इसी साल मई में दिशा दूसरी बार मां बनी हैं। एक्ट्रेस के घर नन्हें शहजादे की किलकारी गूंजी हैं। तब से अब तक उन्होंने शो में वापसी नहीं की है।डिलीवरी के बाद कई बार खबरें आईं कि दिशा शो में वापसी करने जा रहे हैं।
Comments are closed.