अंबाला: प्रतीकात्मक फोटो।हरियाणा के अंबाला जिले में छत से गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना अंबाला सिटी के साथ लगते गांव जंडली की है। मृतक की शिनाख्त 26 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र राज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।2 मंजिल से नीचे गिरा सूरज, अस्पताल के रास्ते में तोड़ा दमसागर के दोस्त उज्जवल ने बताया कि सूरज 2 मंजिल से नीचे गली में गिरा। सूरज के सिर में गंभीर चोटें आई थी, जिसे वे तुरंत सिविल अस्पताल अंबाला सिटी लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। रास्ते में ही सूरज दम तोड़ चुका था।शराब के नशे में था सूरज, पैर डगमगाकर गिरा नीचेउज्जवल ने बताया कि सूरज ने शराब का नशा किया हुआ था। छत पर ग्रिल नहीं थी। सूरज वॉशरूम जाने के लिए उनके पास से उठकर गया था, लेकिन कुछ कदम पर जाते ही सूरज के पैर डगमगा गए और वह नीचे जा गिरा। उन्होंने तुरंत सूरज को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जान नहीं बचा सके।
यह भी पढ़ें
6491000cookie-checkगांव जंडली की घटना; शराब के नशे में था सूरज, जांच में जुटी पुलिस
Comments are closed.