Petrol Diesel Rate Today 26th May: अगर आप आज गाड़ी की टंकी फुल कराना चाहते हैं तो इससे पहले आपको जान लेना चाहिए कि आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स क्या हैं.
Petrol Diesel Rate Today 26th May: पेट्रोल और डीजल के दाम रोज की तरह आज सुबह 6 बजे जारी हो गए हैं और इनमें लगातार चौथे दिन कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के नीचे हैं और मुंबई में भी पेट्रोल के दाम जो करीब 121 रुपये पर आ गए थे वो 111 के नजदीक आ गए हैं.
कच्चे तेल के दाम आज चढ़ेअंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम आज चढ़े हैं और इनमें उछाल देखा जा रहा है. नायमैक्स और ब्रेंट दोनों कच्चे तेल के दाम आज हरे निशान में दिखाई दे रहे हैं. आज नायमैक्स क्रूड 0.66 डॉलर चढ़कर 110.99 डॉलर प्रति बैरल पर है और ब्रेंट क्रूड 0.53 डॉलर ऊपर चढ़कर 114.56 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
21 मई शनिवार को सरकार ने घटाई है एक्साइज ड्यूटीबीते शनिवार यानी 21 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये की एक्साइज ड्यूटी घटाई है. इसके बाद पेट्रोल के दाम 9.5 रुपये और डीजल के दाम 7 रुपये प्रति लीटर सस्ते हुए हैं. वहीं केरल, राजस्थान और महाराष्ट्र सरकारों ने भी राज्य में पेट्रोल डीजल पर लगने वाला वैल्यू एडेड टैक्स यानी VAT घटाया है जिससे इन प्रदेशों में ईंधन कीमतें नीचे आई हैं.
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (प्रति लीटर)
दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपयेमुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपयेकोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76
NCR में पेट्रोल और डीजल के दाम (प्रति लीटर)
नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपयेचंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये
ये भी पढ़ें– अब नए फॉर्मूला के तहत बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, होगा बंपर इजाफा; हर साल तय होगी बेसिक सैलरी! पढ़ें ताजा अपडेट
देश के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (प्रति लीटर)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये डीजल 93.90
Comments are closed.