बुधवार को राजधानी अहमदाबाद समेत राज्य में कोरोना के केस लगभग दोगुने हो गए। मंगलवार को जहां अहमदाबाद में 106 मामले सामने आए थे, वहीं बुधवार को 95% बढ़ोतरी के साथ 207 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बात करें पूरे राज्य की मंगलवार को सामने आए 226 केसों में 80% की बढ़ोतरी के साथ बुधवार को 407 नए केस सामने आए।बीते चार महीनों में किसी एक दिन कोरोना के नए मामलों में बुधवार को सबसे तेज बढ़ोतरी देखने को मिली। कोरोना के बढ़ते मामलों पर एसीएस मनोज अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा जैसे शहरों में निगरानी बढ़ा दी है। पूरे राज्य में सामने आए कुल केसों में आधे केस सिर्फ अहमदाबाद में मिले हैं। अहमदाबाद नगर निगम के मुताबिक, 207 में से 16 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 92 मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ, शहर में कुल एक्टिव केस 903 हो गए हैं। इसके अलावा सूरत में 45, वडोदरा शहर में 39, राजकोट शहर में 17, सूरत में 12, भावनगर शहर में 11 और गांधीनगर शहर में 10 मामले सामने आए हैं। गुजरात के 33 जिलों में से 9 में जीरो एक्टिव केस हैं। 190 मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ, गुजरात में अब 1,741 ऐक्टिव केस हैं, वहीं चार मरीज वेंटिलेटर पर हैं। एसीएस मनोज अग्रवाल ने कहा कि कोविड के केसों में बढ़ोतरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
6393600cookie-checkगुजरात में कोरोना का कहर फिर बड़ा
Comments are closed.