भिंड: डॉक्टर के लिए लाठी लेकर आता हुआ युवक।भिंड के एंडोरी थाना क्षेत्र के एक सरकारी अस्पताल में एक युवक व डाॅक्टर की तू-तू, मैं-मैं हो गई। ये विवाद गुटखा खाने को लेकर हुआ था। इसके बाद युवक, चिकित्सक पर हमला करने की नीयत से लाठी लाया। समय रहते परिवार के लोगों ने युवक को पकड़ लिया। इसके बाद चिकित्सक ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।ये है मामलाये मामला शुक्रवार की दोपहर का है। यहां चिकित्सक धर्मेन्द्र पुत्र उदय सिंह गुर्जर प्राथमिक चिकित्सक ऐनों में ड्यूटी पर थे तभी गांव का युवक रोहित तोमर निवासी ऐना आया। युवक, चिकित्सालय में उपचार के लिए आया था। उक्त् युवक को नशे के हालत में था। पुलिस को लिखाई गई फरियाद में आरोपी युवक द्वारा गुटखा खाया हुआ था, जोकि बात करने पर चिकित्सक के टेबल पर छींटे गिर रहे थे। ये बात का विरोध करते हुए डॉ धर्मेन्द्र गुर्जर ने, उक्त युवक रोहित से कहा कि पहले गुटखा बाहर थूंक कर आएं। ये बात नशे की हालत में आरोपी युवक को बुरी लगी। इसी बात पर आरोपी युवक द्वारा डॉक्टर के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता कर दी। जब डॉक्टर ने उक्त युवक को अस्पताल परिसर से बाहर किया, इसी बात से खंफा होकर रोहित घर से लाठी उठाकर आया और मारने के लिए दौड़ा। इसी समय मोहल्ला पड़ोसियों ने रोहित को पकड़ कर लाठी छीन ली। उक्त मामले में चिकित्सक गुर्जर ने पुलिस को सूचना देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़ें
8189800cookie-checkगुटखा खाने को लेकर डॉक्टर व पेसेंट में हुआ विवाद, मरीज घर से लाया लाठी
Comments are closed.