रेवाड़ी: आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक शख्स स्मैक बेचते हुए पकड़ा गया है। उसके कब्जे से 0.50 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। सिटी पुलिस में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।सिटी पुलिस थाना के अतंगर्त आने वाली भाड़ावास गेट चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी नाहर सिंह घर के पास ही स्मैक बेचने का काम करता है। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसकी घेराबंदी की और उसे रंगे हाथों स्मैक बेचते हुए पकड़ लिया।पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक पॉलीथिन में 0.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले भी नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में पकड़ा गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह स्मैक कहां से खरीद कर लाया।

Comments are closed.