गुरुद्वारा बंगला साहिब में गुरमति कैंप 2022 में बच्चों को गुरसिखी से जोड़ने वाले प्रचारकों व अध्यापकों को किया गया सम्मानित: जसप्रीत सिंह कर्मसर
नई दिल्ली, 1 जुलाई: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के धर्म प्रचार विभाग द्वारा दिल्ली के विभिन्न एतिहासिक स्थानों पर सिंह सभाओं द्वारा लगाये गये गुरमति कैंपों में बच्चों को गुरबाणी की शिक्षा देने वाले अध्यापकों को गुरुद्वारा बंगला साहिब में सम्मानित किया गया। दिल्ली कमेटी के उपाध्यक्ष स. आत्मा सिंह लुबाणा, वरिष्ठ सदस्य स. एम.पी.एस चड्ढा, अमरजीत सिंह पिंकी, स. गुरदेव सिंह, स. भुपिंदर सिंह भुल्लर, हरजीत सिंह पप्पा, परमजीत सिंह चंडोक ने आए हुए अध्यापकों को सिरोपा तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन स. जसप्रीत सिंह कर्मसर ने कहा कि प्रचारकों व अध्यापकों का सम्मान करना बहुत जरूरी है क्योंकि इन्होंने बच्चों को गुरमति की शिक्षा दी है। इन प्रचारकों व अध्यापकों द्वारा बच्चों को सबसे पहले पंजाबी भाषा की शिक्षा दी गई। क्योंकि बच्चे अगर पंजाबी सीखेंगे तो गुरमुखी सीख पाएंगे और गुरबाणी पढ़ सकेंगे। यदि वह गुरबाणी पढ़ेंगे तो उसके अर्थों को भी समझेंगे और अर्थ समझ कर गुरसिखी से जुड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष व महासचिव स. जगदीप सिंह काहलों का संपूर्ण सहयोग रहा जिसके चलते इन गुरमति कैंपों को सुचारू ढंग से संपन्न किया गया। उन्हांेने कहा कि अकाल पुरख वाहिगुरु ने दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा 4 जून से 25 जून तक गुरमति कैंप लगाने की सेवा स्वयं ली है।
उन्होंने इस मौके पर उन सभी सहयोगी संस्थाओं, धार्मिक अध्यापकों व प्रचारकों का धन्यवाद किया जिन्होंने अपने कीमती समय में से कुछ समय निकालकर गुरमति कैंपों में बच्चों को धार्मिक शिक्षा दी और आगे भी वह आशा करते हैं कि जब भी धर्म प्रचार लहर को आगे बढ़ाते हुए भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी करवायेगी तो उनके द्वारा सहयोग कमेटी को दिया जाएगा। उन्होंने सम्मान समारोह में आये हुए सभी का धन्यवाद किया।
Comments are closed.