गुरुद्वारों की स्थिति देखेगा; धामी ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र- हिंदुओं-सिखों की सुरक्षा पर जताई चिंता
अमृतसर: अफगानिस्तान में हुए बम ब्लास्ट के बाद गुरुद्वारे में नुकसान की समीक्षा के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) का एक प्रतिनिधिमंडल जुलाई महीने में रवाना होगा। SGPC अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इस संबंध में केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखा है। उन्होंने SGPC के इस जत्थे के लिए सुरक्षा और सुविधाएं देने की मांग की है।SGPC प्रधान की तरफ से भेजा गया खत।धामी ने विदेश मंत्री पत्र में लिखा है कि सिख जत्था अफगानिस्तान के गुरुद्वारों का दौरा करेगा। 18 जून को करते परवान काबुल में गुरुद्वारा दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह पर हुए हमले का जिक्र उन्होंने पत्र में किया है। प्रधान ने कहा कि वे अफगान सिखों और हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। जुलाई महीने में सिख जत्थे के तीन दिन के इस दौरे में वहां के गुरुद्वारों की स्थिति देखी जाएगी। साथ ही लोकल गवर्नमेंट के अधिकारियों से भी बातचीत की जाएगी, ताकि हिंदुओं और सिखों की सुरक्षा यकीनी बनाई जा सके।भूकंप पीड़ितों के लिए रसद भेजेगी SGPCप्रधान धामी ने कहा कि पिछले दिनों अफगानिस्तान में आए भूकंप के कारण कई स्थानीय लोगों ने अपनी जान गंवाई। SGPC पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भी भेजना चाहती है। इसके अलावा गुरुद्वारों की देख-रेख के लिए कारसेवा भी SGPC की तरफ से करवाई जाएगी। इसके लिए उन्हें भारत सरकार के सहयोग की आवश्यकता है।

Comments are closed.