अमृतसर: श्री अकाल तख्त साहिब पर चल रहा पाठ।पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल में श्री अकाल तख्त साहिब पर बुधवार श्री गुरु हरिगोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व मनाया गया। इस दौरान कीर्तन हुआ और अंत में ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने संगत को अपना संदेश दिया। इस संदेश में ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने एक बार फिर बंदी सिखों की रिहाई का मुद्दा उठाया। वहीं, शाम रेहरास साहिब के पाठ के उपरांत आतिशबाजी भी की जाएगी।जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह अपना संदेश देते हुए।गोल्डन टेंपल में बुधवार श्री गुरु हरिगोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व मनाया गया। श्री अकाल तख्त साहिब पर बुधवार पाठ का आयोजन किया गया। जिसके बाद ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने संगत को अपना संदेश भी दिया, लेकिन अपने संदेश में उन्होंने एक बार फिर बंदी सिखों की रिहाई का मु्द्दा उठाया है। उन्होंने सभी सिखों को एक साथ इकट्ठे होकर प्रयास करने के लिए कहा। उनका कहना था कि बंदी सिखों को रिहा करने के लिए हर एक सिख को मिलकर आवाज उठानी होगी।गैर सिखों को खुश कर रही सरकारेंज्ञानी हरप्रीत सिंह ने बंदी सिखों को रिहा ना करने के पीछे सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि सरकारें गैर सिख वोट बैंक को खुश करने के लिए ऐसा कर रही हैं। सरकारों को डर है कि कहीं गैर सिख वोट बैंक उनसे नाराज ना हो जाए, लेकिन सिख संगठन अपनी कोशिशें करते रहेंगे।रात होगी आतिशबाजीश्री अकाल तख्त साहिब पर पाठ के अलावा संगतों के लिए लंगर घर में खास पकवान बनाए गए। लाखों की गिनती में श्रद्धालुओं ने गुरुघर में माथा टेका। इसके साथ ही गोल्डन टेंपल में रात रेहरास पाठ के बाद आतिशबाजी भी की जाएगी। इसके लिए भी खास इंतजाम कर लिए गए हैं।

Comments are closed.