गृह मंत्री साहू धमतरी जिले में साहू संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल
रायपुर : गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू धमतरी जिले में जिला एवं तहसील साहू संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम आमातालाब रोड स्थित बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ साहू संघ के अध्यक्ष श्री टहल सिंह साहू ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, छत्तीसगढ़ राज्य दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री विपिन साहू, विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू, श्री दयाराम साहू सहित समाज के अन्य पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Comments are closed.