सीकर: बदमाशों ने कैंपर गाड़ी से घर का गेट तोड़ दिया।सीकर के रानोली इलाके के शिश्यू सरपंच के फार्म हाउस पर मंगलवार रात तोड़फोड़ और पथराव का मामला सामने आया है। बाइक और कैंपर गाड़ी में आए बदमाशों ने फार्म हाउस का गेट तोड़कर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। वापस जाते समय बदमाश सरपंच के परिवार को जान से मारने की धमकी देकर गए।सरपंच जयराम ने बताया कि गांव में उनका फार्म हाउस है। मंगलवार रात करीब 10 बजे गांव के रहने वाले श्योपाल, मुकेश सहित कुछ अन्य कैंपर गाड़ी और बाइक पर आए। फार्म हाउस का गेट तोड़कर अंदर घुस गए। शोर-शराबा सुनकर परिवार के लोग बाहर आ गए। हमलावर गाली- गलौच कर पथराव करने लगे। परिवार के लोगों ने छुपकर अपनी जान बचाई।पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने की कोशिशमामले की जानकारी के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस के जाने के बाद भी आरोपी तीन बार लौटकर आए और परिवार को धमकियां देकर गए। सरपंच का कहना है कि वह उनके परिवार की पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इसका कोर्ट में भी केस चल रहा है। फिलहाल रानोली पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें
6531500cookie-checkगेट तोड़कर फॉर्म हाउस में घुसे, बाइक और कैंपर में आए बदमाश
Comments are closed.