नई दिल्ली। किचन में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ते दामों के बीच अब ग्राहकों को राहत दी है। सरकारी तेल और गैस कंपनियों ने सिलेंडर की कीमत में 135 रुपए की राहत दी है। गैस की नई कीमत एक जून यानी बुधवार से लागू हो गई है।19 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 135 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई। दिल्ली में अब इसकी कीमत 2219 रुपये, कोलकाता में 2322 रुपये, मुंबई में 2171.50 रुपये और चेन्नई में 2373 रुपये होगी। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं।
हालांकि, इसका फायदा केवल व्यावसायिक उपभोक्ताओं को ही मिलेगा। क्योंकि, गैस कंपनियों ने केवल कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में ही बदलाव किया है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत को पहले की तरह ही रखा गया है। पटना में फिलहाल घरेलू गैस सिलेंडर 1101 रुपए का पड़ रहा है। यह कीमत देश की राजधानी दिल्ली से भी अधिक है। ऐसा राज्य सरकार की ओर से लगाए टैक्स में अंतर के कारण होता है।
Prices of 19kg commercial LPG cylinders reduced Rs 135 per cylinder. It will now cost Rs 2219 in Delhi, in Kolkata it will cost Rs 2322, in Mumbai Rs 2171.50, and in Chennai it will cost Rs 2373.No change in rates of domestic LPG cylinder. New rates are effective from today pic.twitter.com/4EzRDHQheG— ANI (@ANI) June 1, 2022
19 और 47 किलो वाला सिलेंडर हुआ सस्ता
तेल और गैस कंपनियों ने कामर्शियल सिलेंडर में बड़ी राहत दी हैं। 19 किलो वाला सिलेंडर 130.50 रुपये सस्ता हो गया है। इसी तरह से 47.5 किलो वाले सिलेंडर की भी 327.00 रुपये कीमत घटा दी गई है। रेस्टोरेंट, होटल सहित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को इससे राहत मिलेगी। हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों को यथावत रखा गया है। नयी दरें एक जून से प्रभावी हो गई हैं।
इससे पहले लगातार बढ़े थे दाम
कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में पिछले दो महीने के दौरान कई बार बढ़ोतरी देखी गई। मई के महीने में भी रसोई सिलिंडर दिल्ली में 2,354 रुपये में बिक रहा था। और उससे पहले अप्रैल के महीनों में भी 19 किलो वाला सिलिंडर 2,253 रुपये थे।
आपको मालूम हो कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सामाजिक समावेश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की एक लोकप्रिय पहल है। इस योजना के तहत, प्रत्येक बीपीएल परिवार को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान किया जाता है।
Comments are closed.