Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C

गैस सिलेंडर पर मिलने वाली 200 रुपए की सब्सिडी आपको मिलेगी या नहीं? ऐसे पता करें क्या है स्टेट्स

LPG Gas Subsidy: मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के करीब 9 करोड़ लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. शनिवार को LPG Gas Cylinder पर 200 रुपए सब्सिडी (Gas subsidy) का ऐलान किया है. सब्सिडी सालाना 12 सिलेंडर पर दी जाएगी. हालांकि, पहले आपको गैस सिलेंडर रिफिल कराने पर पूरी कीमत चुकानी होगी. इसके बाद सब्सिडी का पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा. बता दें, आमतौर पर LPG गैस सिलेंडर की कीमतें हर महीने बदलती हैं. लेकिन, पिछले कुछ टाइम से महीने में दो-दो बार भी कीमतों में इजाफा हुआ है और रेट 1000 रुपए के पार निकल गया है.

क्या आपको मिलेगा सब्सिडी का पैसा?

सोचने वाली बात ये है कि LPG गैस सिलेंडर सब्सिडी का फायदा आपको कैसे मिलेगा? या मिलेगा भी नहीं? अगर आप इसे लेकर कन्फयूज हैं तो अब आपका ये भ्रम एक मिनट में दूर हो सकता है. वैसे तो गैस सब्सिडी का पैसा बिना किसी परेशानी के बैंक खाते में चला जाता है. लेकिन कई बार गलती के चलते यह पैसा अकाउंट में नहीं पहुंचता है. ऐसे में इस ट्रांजेक्शन का पता रहना बेहद जरूरी है. सबसे पहले जानते हैं किसे मिलती है सब्सिडी?

किसे मिल रही है गैस सब्सिडी?

LPG गैस सिलेडंर पर सब्सिडी आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लोगों को दी जाती है. जिन लोगों की सालाना आय 10 लाख रुपए या उससे ज्यादा है उन्हें सब्सिडी का फायदा नहीं मिलता. इस सालाना 10 लाख रुपए की सालाना आय की गणना पति और दोनों की आय को मिलाकर की जाती है.

ऐसे करें चेक सब्सिडी का स्टेटस

सबसे पहले www.mylpg.in टाइप कर इसे ओपन करना होगा. इसके बाद आपको दाईं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी. जो भी आपका सर्विस प्रोवाइडर है उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर टैप करें.

गैस सर्विस प्रोवाइडर विंडो

इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी. यह विंडो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर की होगी. इसके बाद सबसे ऊपर दाईं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन दिया गया होगा. इस पर टैप करें.

कब मिली सब्सिडी और कब नहीं

अगर आपकी ID पहले ही बनी हुई है तो आपको साइन-इन करना होगा. अगर ID नहीं है तो आपको न्यू यूजर पर टैप करना होगा. वेबसाइट पर लॉगइन करें. इसके बाद जो विंडो ओपन होगी, उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प मौजूद होगा. इस पर टैप करें. यहां पता चलेगा कि किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है.

नहीं मिला पैसा तो शिकायत करें दर्ज

अगर आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आपको फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करना होगा. यहां से आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं.

लिंक करें अपना बैंक अकाउंट

अगर आपने LPG आईडी को अभी तक अपने अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर यह करा सकते हैं. आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके भी इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

अगर रजिस्टर्ड नहीं हैं तो क्या करें?

आधिकारिक वेबसाइट http://mylpg.in/ पर लॉगिन करें और अपनी LPG कंज्यूमर आईडी दर्ज करें.LPG सर्विस प्रोवाइडर चुनें और ज्वाइन डीबीटी पर क्लिक करें.अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है, तो DBTL ऑप्शन में शामिल होने के लिए अन्य आइकन पर क्लिक करें.अब अपने LPG कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.एक शिकायत बॉक्स खुलेगा, सब्सिडी की स्थिति दर्ज करें.अब सब्सिडी संबंधी (पहल) पर क्लिक करने के लिए आगे बढ़ें.अब सब्सिडी नहीं मिली आइकन पर स्क्रॉल करें.दो विकल्पों के साथ एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा, यानी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG कंज्यूमर आईडी.दाईं ओर दिए गए स्थान में 17 अंकों की कंज्यूमर नंबर दर्ज करें.अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें, कैप्चा कोड भरें और आगे बढ़ें.आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा.अगले पेज पर अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें और एक पासवर्ड बनाएं.ईमेल आईडी पर एक एक्टिवेशन लिंक भेजा जाएगा. लिंक पर क्लिक करें.उपरोक्त प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, आपका खाता सक्रिय हो जाएगा.फिर से, http://mylpg.in में लॉगिन करें और पॉपअप विंडो में LPG खाते से जुड़े आधार कार्ड के साथ अपने बैंक अकाउंट की जानकारी दर्ज करें.सत्यापन के बाद, अपना अनुरोध सबमिट करें.अब व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री/सब्सिडी ट्रांसफर पर टैप करें.आप इस टोल फ्री नंबर 18002333555 पर फ्री में कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

524740cookie-checkगैस सिलेंडर पर मिलने वाली 200 रुपए की सब्सिडी आपको मिलेगी या नहीं? ऐसे पता करें क्या है स्टेट्स
Artical

Comments are closed.

Shimla News: कोटखाई के चैथला में चौथे दिन सेब के 450 पेड़ काटे, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप; जानें     |     WTC Points Table: टीम इंडिया को भयंकर नुकसान, अंग्रेजों ने मारी छलांग     |     Swami Chidanand on Group Captain Shukla’s return     |     BRS urges Election Commission to delete certain identical symbols resembling party’s symbol     |     Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav arrives in Madrid     |     शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद, ये स्टॉक्स चढ़े     |     D Raja on Balasore self-immolation case     |     उत्तर प्रदेश में ग्राम-ऊर्जा मॉडल की शुरुआत, बायोगैस से बनेगी गांवों की रसोई गैस     |     Will bring Pahalgam attackers to justice: External affairs minister S Jaishankar at SCO | India News     |     Bihar News: Pappu Yadav Statement On Cm Face In Grand Alliance After Meeting Rahul Gandhi Bihar Election 2025 – Amar Ujala Hindi News Live     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088