पाली। पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस की गिरफ्त में गोदाम व बंद मकान में नकबजनी करने के आरोपी।पाली जिले के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में बंद मकान का ताला तोड़ सोने-चांदी के गहने, नगदी चुराने एवं एक गोदाम का ताला तोड़ वहां से सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। रिमांड के दौरान इनकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट नगर SHO विक्रम सांदू ने बताया कि लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित ने 22 जून को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि प्रेम नगर में उसने टेन्ट का सामान रखने के लिए एक गोदाम किराए पर ले रखा हैं। जहां का ताला तोड़ चोर टेंट का सामान चोरी कर ले गए। इसी तरह इन्द्र विहार निवासी प्रेम उर्फ प्रेमलता पत्नी हनुमान मालवीय लौहार ने 27 जून को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि उसके मकान का ताला तोड़ चोर सोने-चांदी के गहने व नगदी लेकर फरार हो गए। दोनों मामले दर्जकर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर तंत्र की मदद से गोदाम से सामान चोरी करने के मामले में जगदम्बा कॉलोनी नया गांव (ट्रांसपोर्ट नगर थाना) निवासी 24 वर्षीय देवाराम पुत्र कालूराम गुर्जर, 34 वर्षीय प्रकाश उर्फ पप्पू उर्फ पपला पुत्र मोहनलाल भाट को गिरफ्तार किया। इसी तरह इन्द्र विहार में बंद मकान में चोरी करने के मामले में इन्द्र विहार निवासी 32 वर्षीय हिम्मतसिंह पुत्र कमलसिंह रावणा राजपूत को गिरफ्तार किया। रिमांड के दौरान इनकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। दोनों ही मामलों में आरोपियों को पकड़ने में कांस्टेबल दयालराम व सूरज चौधरी की मुख्य भूमिका रही।

Comments are closed.